कुएं में गिरे दोस्त की जान बचाने गये युवक की मौत, दो घायल

कुएं में गिरे दोस्त की जान बचाने गये युवक की मौत, दो घायल

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 9:47 PM
an image

केतार थाना क्षेत्र के बेलाबार गांव में मंगलवार की रात दोस्त की जान बचाने कुएं में उतरे मकसूद अंसारी (25 वर्ष) की कुएं में गिर जाने से मौत हो गयी. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दाेनों को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा रेफर किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार वकील मियां का पुत्र मोहम्मद कैफ राजा (17) किसी बात को लेकर गुस्से में घर वालों को डराने के लिए रात करीब 10 बजे घर के समीप स्थित कुएं में लगे डीजल पंप के पाइप के सहारे नीचे उतर गया. इसके बाद परिजनों को कुएं से चीख-पुकार की आवाज सुनाई दी. यह सुनकर कई ग्रामीण कुएं के पास पहुंचे. वहां कैफ की जान बचाने पहुंचे मुमताज अंसारी के पुत्र मकसूद अंसारी (25) एवं निजामुद्दीन अंसारी के पुत्र मकसूद अंसारी ( 27) कुएं में रस्सी के सहारे नीचे उतरकर कैफ को लेकर रस्सी और बांस के सहारे ऊपर आ रहे थे. इसी बीच मोहम्मद कैफ खुद को अपने दोस्त मकसूद अंसारी की पकड़ से छुड़ाने लगा. इसी बीच दोनों में हो रही खींचा-तानी के दौरान दोनों का हाथ कुएं के ऊपर आने से महज आठ फीट नीचे ही रस्सी से छूट गया और दोनों 50 फीट नीचे गहरे कुएं में जा गिरे. इसके बाद मकसूद अंसारी का सिर पत्थर से लग जाने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि मोहम्मद कैफ डीजल पंप के पाइप में जाकर फंस गया. वहीं तीसरा युवक मकसूद अंसारी कुएं में कम पानी होने की वजह से नीचे बैठा रहा. इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मृतक मकसूद अंसारी एवं दोनों घायलों को बड़ी मशक्कत से कुएं से बाहर निकलवा कर इलाज के लिए भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. वहां चिकित्सकों ने मकसूद अंसारी को मृत घोषित कर दिया एवं दोनों घायलों की गंभीर अवस्था को देखते हुए गढ़वा रेफर कर दिया. उक्त घटना में अपने दोस्त को बचाने गये युवक की जान चली जाने से पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version