18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अहमबादाबाद में युवक की मौत, हत्या का आरोप स्थानीय लोगों पर

अहमबादाबाद में युवक की मौत, हत्या का आरोप स्थानीय लोगों पर

केतार थाना क्षेत्र के कधवन गांव निवासी युवक कृष्णा चौधरी (22 वर्ष) की अहमदाबाद स्टेशन पर मौत हो गयी है. इसे लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह छह बजे से ही केतार थाने के बाहर शव के साथ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने इस दौरान पाचाडुमर-केतार मुख्य सड़क भी जाम कर दिया. इस दौरान करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रही और ग्रामीण थाना के गेट के सामने जमे रहे. कृष्णा की मौत के लिए गांव के ही कुछ लोगों को जिम्मेवार बताते हुए ग्रामीण उनके विरूद्ध तत्काल कारवाई की मांग कर रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह व प्रखंड विकास पदाधिकारी सावित्री कुमारी मौके पर पहुंचे. जहां मृतक कृष्णा चौधरी के परिजनों से बात कर मामले की जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई का आश्वासन देते हुए सुबह करीब नौ बजे जाम हटवाया. इसके बाद शव को अंतिम संस्कार सोन नदी के तट पर किया गया.

मृतक के पिता ने लगाया हत्या का आरोप

कृष्णा चौधरी की मौत गत 22 मई को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर हुई थी. इधर मृतक के पिता जयराम चौधरी ने इस मामले में प्रशासन को आवेदन देकर अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है. इसमें उन्होंने कधवन गांव स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में पदस्थापित एएनएम बबिता कुमारी, इसके पति राकेश कुमार सिंह व रिशु सिंह सहित खैरवा गांव के ही तीन नामजद पर हत्या का आरोप लगाते हुए उनपर कार्रवाई की मांग की है. जयराम चौधरी ने बताया कि दो सप्ताह पूर्व 25 अप्रैल को उक्त लोगों ने उसके पुत्र के साथ मारपीट की थी. उसे जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी. इसके बाद मामला थाना पहुंचा था. थाने में समझौता कराकर उक्त लोगों ने उसके बेटे को दो साल के लिए बाहर चले जाने को कहा था. इसके बाद चार मई को उसका पुत्र कृष्णा चौधरी बाहर कमाने चला गया. वहां से अचानक अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर 22 मई को उसके पुत्र की मृत्यु की खबर आयी. तब जयराम चौधरी ने आरोपियों द्वारा ही उनके पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है. शनिवार को जयराम चौधरी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर केतार थाने के समक्ष सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया.

जांच के बाद कारवाई की जायेगी : एसडीपीओ

इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि मृतक के पिता ने आवेदन दिया है. जांचोपरांत विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

मामले का अनुसंधान किया जा रहा है : थाना प्रभारी

इधर थाना प्रभारी रौशन कुमार वर्नवाल ने बताया कि उक्त मामले में छह लोगों के विरुद्ध धारा 302/120 बी भादवि के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें