डंडई थाना क्षेत्र के तसरार गांव के पास दो बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक छत्तीसगढ़ के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के डोलंगी गांव निवासी गफूर अंसारी का पुत्र अलीजमा अंसारी (55 वर्ष) बताया गया है. परिजनों ने बताया कि अलीजमा अंसारी परिजनों के साथ बाइक से गढ़वा थाना क्षेत्र के कोरवाडीह गांव अपने साढू के यहां किसी समारोह में शामिल होने आ रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक से उसकी बाइक की टक्कर हो गयी. घटना के बाद उनके साथ के लोगों ने उसे गंभीर स्थिति में गढ़वा सदर अस्पताल लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. जब तक रिम्स ले जाने की तैयारी की गयी, तब तक उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचकर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. अंत्यपरीक्षण के बाद पुलिस ने शव को उसके परिजनों को सौंप दिया. बताया गया कि घटना के बाद दूसरा बाइक सवार अपना बाइक छोड़कर घटना स्थल से फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है