युवाओं को मिली वायुसेना में कैरियर की जानकारी
युवाओं को मिली वायुसेना में कैरियर की जानकारी
भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को गढ़वा जिले के दो स्किल सेंटर में कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को वायुसेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया. साथ ही वायु सेना के कैरियर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी. वायु सेना की तरफ से प्रदीप सिंह और हिमांशु कुमार ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर युवाओं को वायुसेना में भर्ती के संबंध में बताया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के युवाओं को वायुसेना में कैरियर बनाने के अवसरों के बारे में जागरूक करना था. कार्यक्रम में वायुसेना के अधिकारियों ने भर्ती प्रक्रिया, योग्यता मानदंड, प्रशिक्षण कार्यक्रम और भविष्य के कैरियर के बारे में विस्तार से बताया. इस दौरान उन्होंने युवाओं के सवालों के जवाब भी दिये और उन्हें वायुसेना में शामिल होने के फायदे समझाये. अधिकारियों ने उम्मीद जतायी कि इस प्रयास से अधिक से अधिक युवा वायुसेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित होंगे और देश की सेवा में अपना योगदान देंगे. इस दौरान उन्होंने जिला नियोजन पदाधिकारी नीरज कुमार से मुलाकात कर वायुसेना में बहाली के लिए विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा की. इस दौरान नीरज कुमार ने भी युवाओं को इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने और वायुसेना में सेवा देने के लिए प्रोत्साहित किया. वहीं युवाओं ने भी वायुसेना में शामिल होने के प्रति अपनी रुचि दिखायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है