गढ़वा: सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग
दुर्घटना के बाद मिथिलेश के परिजनों ने उसे रांची के मेडिका हॉस्पिटल में भर्ती कराया. मिथिलेश के पिता अवध साह ने बताया कि पुत्र के इलाज पर तकरीबन 15 लाख रुपए खर्च हुए.
डंडई : गढ़वा के डंडई थाना के करीब स्थित मिलनी ढोरहा के पास सड़क दुर्घटना में घायल मिथिलेश कुमार की इलाज के दौरान रांची में मौत हो गयी. इसे लेकर मिथिलेश के परिजनों और स्थानीय लोगों मेें काफी आक्रोश था. आक्रोशित लोगों ने थाना पहुंचकर मृतक के आश्रित को मुआवजे की मांग की. विदित हो कि 27 नवंबर को टेंपो व बाइक की टक्कर में बाइक चालक मिथिलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था. टेंपो चालक रारो निवासी लालमोहन राम था, आरोप है कि वह अपनी टेंपो से मिथिलेश की बाइक में धक्का मारकर फरार हो गया था.
इलाज के लिए घर व जमीन बेचनी पड़ी :
दुर्घटना के बाद मिथिलेश के परिजनों ने उसे रांची के मेडिका हॉस्पिटल में भर्ती कराया. मिथिलेश के पिता अवध साह ने बताया कि पुत्र के इलाज पर तकरीबन 15 लाख रुपए खर्च हुए. उन्हें घर सहित 16 कट्ठा जमीन की बिक्री करनी पड़ी. पर इसके बाद भी मिथिलेश नहीं बच सका. मेडिका में उसकी मौत हो जाने के बाद 25 दिसंबर की सुबह मिथिलेश का शव उसके घर पहुंचा था. घर पहुंचने पर डंडई थाना प्रभारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया. इधर गांव में शव पहुंचते ही परिजनों के साथ लावाही पंचायत के मुखिया बच्चा लाल गुप्ता काफी संख्या में ग्रामीणों के साथ थाना परिसर पहुंचे व मुआवजा की मांग करने लगे.
Also Read: गढ़वा में बाइक से गिर कर ट्रक की चपेट में आने से युवती की मौत
मृतक के पिता अवध साह ने बताया कि मिथिलेश उनका इकलौता बेटा था. उसके इलाज में उन्होंने अपना जमीन सहित घर भी बेच डाला, पर उसकी जान नहीं बच सकी. उन्होंने टेंपो चालक पर कार्रवाई की मांग की. इस संबंध मेंं थाना प्रभारी शाबाज अंसारी ने कहा कि 27 नवंबर को जो घटना घटी थी, उसके बाद टेंपो और बाइक दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है. वह मुआवजा के संबंध में मिला आवेदन उच्चाधिकारियों को भेजेंगे.