11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलन समारोह में युवाओं ने थामा झामुमो का दामन

मिलन समारोह में युवाओं ने थामा झामुमो का दामन

झामुमो नेता मानवेंद्र प्रताप देव व दीपक प्रताप देव के नेतृत्व में शहर के अलका मैरेज गार्डेन में युवाओं का मिलन समारोह आयोजित हुआ. इसमें नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्ड के 500 युवाओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विकास कार्यों से प्रभावित होकर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. युवाओं का स्वागत करते हुए पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि इस बार जो चुनौती नगर गढ़ व बंशीधर नगर की है. उससे पार पाना आपके हाथ में है, इसे बचाकर सफलता का परचम लहराने का काम करेंगे. झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जनहित में किया जा रहा कार्य, खासकर महिला सशक्तिकरण के फैसले से प्रभावित होकर 500 युवाओं ने सदस्यता ग्रहण की है. मानवेंद्र प्रताप देव ने कहा की इस विधानसभा क्षेत्र में अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और युवाओं को रोजगार के लिए अनंत प्रताप देव का साथ दें. कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश मेहता व संचालन धीरज कुमार ने की. समारोह को युवा नेता दीपक प्रताप देव, झामुमो के युवा मोर्चा के अध्यक्ष रजनी कांत मधुर उर्फ भोलू व रमेश चंद्रवंशी ने भी संबोधित किया. उपस्थित लोग : मौके पर कामेश्वर प्रसाद, अजय प्रसाद, पप्पू सिंह, रंजन कुमार, मुकेश कुमार सिन्हा, आशीष कुमार, नित्यानंद कुमार, मिंटू कुमार, रोहित सोनी, आशीष कुमार, भरदूल चंद्रवंशी, रोहित वर्मा व अनिल कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें