युवा नीति नहीं बन पाना दुर्भाग्यपूर्ण : जयराम महतो

युवा नीति नहीं बन पाना दुर्भाग्यपूर्ण : जयराम महतो

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 9:24 PM

खरौंधी प्रखंड के चौरिया गांव में सरदार पटेल चौक पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर झारखंड के युवा नेता जेबीकेएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने माल्यार्पण किया. चौरिया में आयोजित कुर्मी महासभा द्वारा आयोजित सभा में पहुंचकर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज झारखंड की हालत काफी दयनीय है. युवाओं को इस पर मंथन और चिंतन करने की आवश्यकता है. झारखंड राज्य अलग होने के बाद झारखंड के युवाओं के लिए कोई नीति नहीं बन पाना दुर्भाग्य की बात है. हमारे जल, जंगल व जमीन बाहरी कंपनी आकर ले लेती है. और हमारे युवा को मद्रास और महाराष्ट्र जैसे शहरों में पेट की आग बुझाने के लिए जाना पड़ता है. उन्होंने युवाओं को अपने हक की लड़ाई मजबूती से लड़ने की बात कही. जयराम ने कहा कि आप शासन बदलिए मैं व्यवस्था बदलूंगा. अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कुरमी महासभा के जिला महासचिव गोरखनाथ चौधरी ने कहा कि मौं जयराम को बहुत-बहुत बधाई शुभकामना देता हूं. उपस्थित लोग : मौके पर जमुना चौधरी, रविंद्र प्रसाद चौधरी, विद्याधर चौधरी, शंकर प्रसाद, सोनू कुमार, चंदन वर्मा, जगन्नाथ चौधरी, अंगद कुमार, शिवकुमार चौधरी, धनंजय पटेल, मुखिया प्रमोद राम व धर्मेंद्र प्रसाद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version