शिकायत-परक नहीं समाधान-परक सोच रखें युवा
शिकायत-परक नहीं समाधान-परक सोच रखें युवा
गढ़वा. बुधवार को पूर्व निर्धारित समयानुसार आयोजित कॉफी विद एसडीएम कार्यक्रम में गढ़वा क्षेत्र के युवाओं ने भाग लिया. एसडीओ संजय कुमार के आमंत्रण पर अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम की छठवीं कड़ी के दौरान पहुंचे युवाओं ने अपनी समस्याओं के साथ-साथ गढ़वा क्षेत्र की बेहतरी को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये. एसडीओ ने कहा कि युवा मस्तिष्क में ज्यादा तार्किक विचार आते हैं, इसलिए वे शिकायतों के साथ-साथ उनके समाधान के लिए भी सुझाव दें. स्थानीय को रोजगार में मिले प्राथमिकता कार्यक्रम में पहुंचे बीरबंधा गांव निवासी मुबारक अंसारी ने सिविल इंजीनियरिंग में बी-टेक किया है. उन्होंने एसडीओ से कहा कि स्थानीय स्तर पर राजमार्ग या अन्य मार्गों व उप-मार्गों के निर्माण में लगी कंस्ट्रक्शन कंपनियों में छोटे स्टाफ से लेकर बड़े स्टाफ तक सभी बाहर के लोग काम कर रहे हैं. यहां के पात्र लोगों को भी इन कंपनियों में काम मिले तो बेहतर होगा. पिंक ऑटो या पिंक बस जैसी पहल हो मौके पर लगमा निवासी बीएड की छात्रा जूही कुमारी तथा कश्मीरा खातून ने कहा कि उन्हें अपने गांव से रेहला रोड स्थित कॉलेज जाने-आने में बड़ी दिक्कत होती है. ऐसी ही दिक्कत अन्य इलाकों से आने वाली उनकी दूसरी सहपाठी छात्राओं को भी होती है. दूसरे कई शहरों की तरह यदि यहां भी पिंक ऑटो या पिंक बस जैसी पहल हो, तो छात्राओं एवं अन्य महिलाओं की आवाजाही सुविधाजनक होगी. महिला स्पेशल लाइब्रेरी का सुझाव बैठक में आयी छात्राओं ने गर्ल्स स्पेशल लाइब्रेरी बनाने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि कई बार को-एजुकेशन वाली लाइब्रेरी में लड़कियां आने में हिचकती हैं. यदि संभव हो तो इस प्रकार की लाइब्रेरी बनवायी जाये. इंटर्नशिप करने में मिले स्थानीय सहयोग छात्र मानस पांडेय ने सुझाव दिया कि गढ़वा के तकनीकी शिक्षा प्राप्त छात्र-छात्राओं को गढ़वा एवं उसके आसपास अवस्थित सरकारी एजेंसियों, कार्यालयों व अस्पतालों में इंटर्नशिप करने के लिए प्रशासनिक सहयोग मिले, तो बहुत अच्छा होगा. इस पर एसडीओ ने स्थानीय स्तर पर सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि ऐसे सभी छात्र भारत सरकार के पोर्टल-माय भारत पर भी रजिस्ट्रेशन करवा लें. इससे उन्हें इंटर्नशिप में मदद मिलेगी. कैरियर सेवाओं के लिए है टोल फ्री नंबर 1514 अनुमंडल पदाधिकारी संजय ने नेशनल करियर सर्विस पोर्टल के बारे में बताया कि आज के हर युवा को इस पोर्टल में अपना प्रोफाइल बना कर रखना चाहिए. किसी भी प्रकार की करियर संबंधी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1514 का उपयोग किया जा सकता है, जो कि प्रत्येक दिन सुबह 8:00 से शाम 8:00 तक कार्यरत रहता है. उन्होंने कहा कि जो युवा अपना नया स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए केंद्र और राज्य सरकार की कई योजनाएं हैं. अपना पंजीकरण जरूर करा लें : एसडीओ ने सुझाव दिया कि वे स्टार्टअप इंडिया के वेब पोर्टल में जरूर अपना पंजीकरण करा लें. किस स्कीम के लिए क्या-क्या योग्यताएं अपेक्षित है और किस प्रक्रिया को अपना कर कितना सीड फंड उपलब्ध होता है, इसकी जानकारी इस पोर्टल से ले सकते हैं. इस दौरान ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की भी जानकारी दी गयी. इन्होंने विचार व्यक्त किये : मौके पर शुभम केसरी, रितिका केसरी, बृजेश कुमार, कश्मीरा खातून, प्रियंका कुमारी, अनुप्रिया गुप्ता, संजना कुमारी, मानस पांडेय, जूही कुमारी, हरिंदर ठाकुर, मुबारक अंसारी व अहमद रजा ने अपने विचार व्यक्त किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है