मछली मारने के क्रम में स्वयं जाल में फंसा युवक, मौत

मछली मारने के क्रम में स्वयं जाल में फंसा युवक, मौत

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 8:17 PM

धुरकी. मछली मारने के क्रम में स्वयं जाल में फंस जाने से एक युवक की मौत हो गयी. मामला धुरकी थाना क्षेत्र के मिरचया गांव की है. बताया गया कि मिरचया गांव के देव कुमार कोरवा (31 वर्ष), पिता सुकन कोरवा मंगलवार की शाम अपने गांव के ही तालाब में मछली मारने गया था. उसी क्रम में देवकुमार स्वयं मछली के जाल में फंस गया और गहरे पानी में डूब गया. इस कारण उसकी मौत हो गयी. देर शाम तक वह घर नहीं लौटा, तो परिजन तालाब की ओर गये और देखा कि मृतक देव कुमार मछली के जाल में फंसा हुआ है. उसे आनन-फानन में तालाब से बाहर निकाला गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. धुरकी पुलिस ने बुधवार को शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से किसी तरह का कोई आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. गौरतलब है कि गत वर्ष भी पनघटवा डैम में एक व्यक्ति की मछली फसाने के क्रम में स्वयं जाल में फंस जाने से मौत हो गयी थी. इधर घटना की सूचना मिलने पर काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version