लॉकडाउन में काली राम कोरोना वारियर्स साबित हो रहे

घाटशिला : घाटशिला में जब से लॉकडाउन हुआ है इसके बाद से समाजसेवी काली राम शर्मा सक्रिय हो गये हैं. अनुमंडल अस्पताल, रेलवे स्टेशन और थाना से मिलने वाले शवों को अंतिम संस्कार में जुटे हैं. जब भी कहीं लावारिस शव मिलता है तो पुलिस और प्रशासन काली राम शर्मा को याद करता है. काली […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2020 4:13 AM

घाटशिला : घाटशिला में जब से लॉकडाउन हुआ है इसके बाद से समाजसेवी काली राम शर्मा सक्रिय हो गये हैं. अनुमंडल अस्पताल, रेलवे स्टेशन और थाना से मिलने वाले शवों को अंतिम संस्कार में जुटे हैं. जब भी कहीं लावारिस शव मिलता है तो पुलिस और प्रशासन काली राम शर्मा को याद करता है. काली राम शर्मा मीडिया में फोटो छपवाने के पीछे अधिक नहीं भागते हैं. समाज सेवा की भावना से अपने कार्यों में लगे रहते हैं. लॉकडाउन में जहां भी लोगों की मौत हो रही है. वहां से शवों को लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाने के काम में जुटे हैं. प्रशासन, पुलिस और आम जनता की भावनाओं को समझते हुए अपने स्तर से शवों को अस्पताल तक पहुंचाने के काम जुटे हैं. अभी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. मगर श्री शर्मा इस संक्रमण को दरकिनार रखते हुए मानव सेवा में जुटे हैं. ऐसे में मऊभंडार के काली राम शर्मा कोरोना संक्रमण में कोरोना वारियर्स साबित हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version