गालूडीह में मां की डांट से नाराज 7वीं के छात्र ने ट्रेन से कटकर दे दी जान, माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल

Galudih News: पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह में एक छात्र ने मां के डांटने पर आत्महत्या कर ली. रात को पेशाब करने के नाम पर घर से निकला और ट्रेन से कटकर जान दे दी.

By Mithilesh Jha | February 13, 2025 7:40 PM

Galudih News: झारखंड में 7वीं के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. इस बच्चे ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. घटना पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह थाना क्षेत्र में हुई. महुलिया पंचायत के आजाद बस्ती में गुरुवार को इसकी जानकारी लोगों को मिली. ग्रामीणों ने बताया कि मां ने किसी बात पर अपने पुत्र को डांटा, तो उसने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार, गालूडीह आजाद बस्ती निवासी गौर सूत्रधर (बाबू मिस्त्री) और कविता सूत्रधर का 12 वर्षीय बेटा शुभ सूत्रधर को मां ने डांटा, तो इससे नाराज होकर वह घर से निकल गया. रात को 9 बजे वह यह कहकर घर से निकला कि पेशाब करने जा रहा है.

रात के 12 बजे रेलवे फाटक के पास ट्रेन से कटकर मौत

काफी देर तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. उसका कुछ अता-पता नहीं चला. रात करीब 12 बजे मालूम हुआ कि किसी बच्चे की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी है. आनन-फानन में गौर सूत्रधर और उसके परिजन गालूडीह अप लाइन के पश्चिमी रेलवे फाटक पहुंचे.

परिजनों ने कपड़े से की शुभ सूत्रधर की पहचान

परिजनों ने कपड़ा देखकर शुभ सूत्रधर की पहचान की. सूचना मिलने के बाद आरपीएफ के जवान पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेज दिया. परिजनों ने बताया कि शुभ सूत्रधर गालूडीह के एक निजी स्कूल में पढ़ता था. शुभ सूत्रधर के पिता गौर सूत्रधर मोटरसाइकिल मैकेनिक है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शुभ सूत्रधर का शव लेने घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचे उसके परिजन. फोटो : प्रभात खबर

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया

इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बेटे के इस कदम से परिवार में मातम पसर गया है. माता-पिता और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गुरुवार सुबह में घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

इसे भी पढ़ें

राजधानी एक्सप्रेस का समय बदला, रांची से चलने वाली इन ट्रेनों को कर दिया गया रद्द, यहां देखें लिस्ट

झारखंड में मंत्री के काफिले की 3 गाड़ियां आपस में टकरायी, बीडीओ समेत 5 घायल

दुनिया के सबसे प्रेरणादायक लोगों में शुमार हुईं सिस्टर लूसी कुरियन, ‘कॉल 100’ की लिस्ट में 7वें नंबर पर

Next Article

Exit mobile version