Loading election data...

पूर्व सीएम रघुवर दास के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी, थाने में लिखित माफी मांगने पर पटाक्षेप हुआ

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी को लेकर गालूडीह की राजनीति गुरुवार देर रात से शुक्रवार दोपहर तक गरमायी रही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2020 7:05 AM
an image

गालूडीह : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी को लेकर गालूडीह की राजनीति गुरुवार देर रात से शुक्रवार दोपहर तक गरमायी रही. हालांकि आरोपी युवक ने गालूडीह थाना पहुंचकर लिखित माफी मांगी. भाजपा नेताओं की मांग पर सोशल मीडिया पर भी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगने का पोस्ट करने के बाद विवाद का पटाक्षेप हुआ.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के फेसबुक पोस्ट पर गालूडीह के बड़बिल निवासी झामुमो से जुड़े मंजीत भकत ने अभद्र टिप्पणी कर दी. इस पर गालूडीह के चंद्ररेखा निवासी भाजपा जिला महामंत्री हराधन सिंह ने गालूडीह थाना में लिखित शिकायत की. मंजीत भकत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की. शिकायत में हराधन सिंह ने कहा कि मंजीत भकत की टिप्पणी से पार्टी कार्यकर्ता को मानसिक पीड़ा पहुंची है. इस तरह की टिप्पणी से सामाजिक व राजनीतिक छवि धूमिल करने का प्रयास हुआ है.

आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये. शुक्रवार की सुबह थाना में भाजपा गालूडीह मंडल कमेटी के कई नेता व कार्यकर्ता पहुंचे. वहीं झामुमो के कई नेता भी थाना पहुंचे. आरोपी मंजीत भकत को पुलिस ने थाना बुलाया. थाना में मंजीत ने माफी मांगी. वहीं लिखित दिया कि दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी. भाजपा नेताओं की मांग पर मंजीत भकत ने उसी पोस्ट पर दोबारा गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगते हुए पोस्ट किया.

थाना में एसआइ संतोष सेन समेत भाजपा नेता हराधन सिंह, राजेश साह, अमरदीप शर्मा, सपन पाल, समीर सी, दीपेश शर्मा, एमएल राव, गोपाल पटनायक आदि उपस्थित थे. वहीं झामुमो जोनल अध्यक्ष सह उप प्रमुख श्रवण अग्रवाल, मुखिया सुभाष सिंह, बबलू हुसैन, बड़बिल की वार्ड मेंबर पूर्णिमा भकत आदि उपस्थित थे.

post by : pritish sahay

Exit mobile version