24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election 2024: सीएम हेमंत सोरेन बोले, झारखंड का बकाया 1.36 लाख करोड़ मांगा तो जेल में डाल दिया

Jharkhand Election 2024: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने घाटशिला से झामुमो प्रत्याशी और मंत्री रामदास सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा की. उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से झारखंड का बकाया 1.36 लाख करोड़ मांगा, तो जेल में डाल दिया

Jharkhand Election 2024: घाटशिला (पूर्वी सिंहभूम),परवेज– झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घाटशिला के दाहीगोड़ा में झामुमो प्रत्याशी और मंत्री रामदास सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी झारखंडी नेताओं को खरीदती है, जो नहीं बिकते उनके पीछे ईडी और सीबीआई छोड़ देती है. फिर भी बात नहीं बनती है तो जेल में डाल देती है. उन्होंने झारखंड का 1 लाख 36 हजार करोड़ बकाया मांगा तो जेल में डाल दिया. चुनावी सभा में मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री और झामुमो प्रत्याशी रामदास सोरेन, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, लक्ष्मण टुडू, मोहन कर्मकार, शेख बदरुद्दीन अली, राजू गिरी समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

खुद को बताया खतियानी आदमी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपीवाले उन्हें जमीन घोटाले का आरोपी बताते हैं, लेकिन वे तो ठहरे खतियानी आदमी. वे क्या जमीन लूटेंगे? लूट तो रहे 18 साल से झारखंड को बाहरी लोग. 18 साल में जो बीजेपी नहीं कर पायी, उसे उन्होंने महज तीन साल में किया है. दो साल तो कोरोना काल में ही चला गया.

दिसंबर से महिलाओं के खाते में आएंगे 2500 रुपए

हेमंत सोरेन ने कहा कि उनके द्वारा लागू की गयी योजनाओं की पोस्ट डालें तो भाजपाई दब जाएंगे. महिलाओं को उन्होंने सम्मान देने का काम किया है. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रुपए भेजे जा रहे हैं. दिसंबर से 2500 रुपए भेजे जाएंगे. चुनाव जीतकर फिर आया तो महिलाओं को साल में एक लाख रुपए देंगे. किसानों का दो लाख तक कृषि ऋण माफ किया गया है. गरीबों का 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ किया गया है.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: झामुमो की दूसरी लिस्ट जारी, रांची से चुनाव लड़ेंगी राज्यसभा सांसद महुआ माजी

Also Read: JLKM Candidate List: जयराम महतो की पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की 5वीं सूची, कई प्रत्याशी बदले

चुनाव आयोग झारखंड में समय से पहले करा रहा चुनाव

घाटशिला के बंद ताम्र खदानों को खोलने का सरकार पूरजोर कोशिश कर रही है. रामदास सोरेन ने लगातार बंद खदानों पर उनसे बात की. हाल में दो खदानों को लीज दिया गया है. दोबारा सरकार बनी तो और बंद खदानें खुलेंगी और मजदूरों को रोजगार मिलेगा. चुनाव आयोग झारखंड में समय से पहले चुनाव करा रहा है. कोल्हान में झामुमो मजबूत था, है और रहेगा. आप लोग भारी मतों से रामदास सोरेन को जीत दिलाकर फिर विधानसभा भेजें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें