16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :बेंगाबाद में बना 10 मिट्रिक टन क्षमता का कोल्ड स्टोर

Giridih News :बेंगाबाद के आदर्शनगर में 10 मिट्रिक टन क्षमता का कोल्ड स्टोर बनकर तैयार हो गया है. सोलर सिस्टम से चलने वाले इस कोल्ड स्टोर में किसान अपनी फल, सब्जी, मछली व अन्य सामग्री सुरक्षित रख सकेंगे. इसमें किसानों के उत्पाद 40 दिनों तक सुरक्षित रखने की व्यवस्था है.

किसानों को होगी फसल व अन्य खाद्य सामग्री रखने में होगी सहूलियतबेंगाबाद के आदर्शनगर में 10 मिट्रिक टन क्षमता का कोल्ड स्टोर बनकर तैयार हो गया है. सोलर सिस्टम से चलने वाले इस कोल्ड स्टोर में किसान अपनी फल, सब्जी, मछली व अन्य सामग्री सुरक्षित रख सकेंगे. इसमें किसानों के उत्पाद 40 दिनों तक सुरक्षित रखने की व्यवस्था है. इसके लिए इसमें कई उपकरण लगाये गये हैं. इस स्टोर को बनाने में गिरिडीह नजारत शाखा ने 14.5 लाख रुपये खर्च किये हैं. कोल्ड स्टोर का निर्माण, संचालन व मेंटनेंस की जिम्मेदारी रांची के प्रिया इंटरप्राइजेज तीन साल के लिए दी गयी है. कोल्ड स्टोर के बनने से आसपास के गांवों के किसानों में खुशी का माहौल है.

विधायक कल्पना सोरेन की पहल रंग लायी, चार और का होगा निर्माण

बताया जाता है कि गांडेय विधायक कल्पना सोरेन की पहल पर बेंगाबाद में चार कोल्ड स्टोर का निर्माण कराया जायेगा. सभी कोल्ड स्टोर सोलर सिस्टम से संचालित होंगे. पहला कोल्ड स्टोर का निर्माण बेंगाबाद के आदर्शनगर में कराया गया है. इस कोल्ड स्टोर के संचालन की जिम्मेदारी बेंगाबाद पैक्स के पास रहेगी. इसके लिए कार्य करा रही एजेंसी ने पैक्स प्रबंधक व अध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये हैं. पैक्स के अधिकारियों को कोल्ड स्टोर संचालन की तकनीकी जानकारी भी दी गयी है. पैक्स प्रबंधक पंकज कुमार व अध्यक्ष दशरथ प्रसाद सिंह ने बताया कि इस कोल्ड स्टोर में किसान अपने फल, सब्जी, दूध, अंडे, मछली व अन्य सामग्री को सुरक्षित रख सकते हैं. बताया कि कोल्ड स्टोर के अभाव में किसानों के उत्पाद कम समय में ही खराब हो जाते थे, जिससे किसानों को औनेपौने दामों में उसे बेचना पड़ता था. कोल्ड स्टोर में किसान 40 दिनों तक अपने उत्पाद को सुरक्षित रख सकते हैं. इससे किसानों को उचित मूल्य पर सामानों की बेचने की भी सहूलियत मिलेगी. एक साथ फसल तैयार होने से किसानों को बाजार की चिंता अब नहीं रहेगी. यहां वह फसल सुरक्षित रखकर दाम बढ़ने पर बाजार में बेचकर अधिक लाभ कमा सकते हैं. वहीं मेंनटेंस के लिए किसानों को नाममात्र की राशि देनी होगी जिससे पैक्स की आमदनी भी बढ़ेगी.

किसानों को दी जा रही है तकनीकी जानकारीकोल्ड स्टोर का निर्माण पूरा होने के बाद आसपास के किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की जा रही है. इसमें किसानों को किस प्रकार से अपने उत्पाद को यहां लाने, रखने, निकालने और निकालने के बाद क्या सावधनी बरतनी है, इसकी भी जानकारी दी जायेगी. इसके लिए तकनीकी प्रशिक्षक यहां आयेंगे. तकनीकी विशेषज्ञ रविशंकर बिरूआ का कहना है कि इस कोल्ड स्टोर में किसानों के उत्पाद की गुणवत्ता 40 दिनों बनी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें