Giridih News : नदी में बहा 10 वर्षीय बच्चा, हुई मौत

Giridih News :नहाने के क्रम नदी की तेज धार में बह जाने से कडरबंधवा टोला केडीलो लोहार के 10 वर्षीय पुत्र पीयूष लोहार की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 1:12 AM

देवरी.

नहाने के क्रम नदी की तेज धार में बह जाने की घटना में गुनियाथर गांव के कडरबंधवा टोला निवासी डीलो लोहार के 10 वर्षीय पुत्र पीयूष लोहार की मौत हो गयी. घटना झारखंड-बिहार के मध्य सीमा से गुजरी तेलंगा नदी में घटित हुई. जानकारी के अनुसार पीयूष मंगलवार की सुबह 10 बजे अपने परिवार के सदस्यों के साथ स्न्नान करने के लिए तेलंगा नदी गया था. जहां पर स्न्नान के क्रम में वह नदी की तेज धार में बह गया. खोजबीन के क्रम में दोपहर तीन बजे स्न्नान घाट से दो किलोमीटर दूर गोहिया के पास उसका शव बरामद हुआ. घटना की सूचना पर मुखिया शेरुन खातून, पंसस पूजा कुमारी, छात्र नेता अजित शर्मा, समाजसेवी शब्दर अली गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.

बाउंड्री तोड़ने व मारपीट कर छिनतई का आरोप : गावां.

गावां थाना क्षेत्र के बगदेडीह निवासी मंजू देवी (पति-रामप्रसाद यादव) ने थाना प्रभारी व एसपी समेत अन्य पदाधिकारियों को आवेदन देकर मारपीट कर जमीन पर बने मकान की बाउंड्री तोड़ देने व जेवरात छीनने का आरोप कुछ लोगों पर लगाया है. आवेदन में कहा है कि उसके मकान की बाउंड्री को बुधवार की सुबह उदय मिस्त्री, बालेश्वर मिस्त्री, महेश वर्मा, गुलाब वर्मा, द्वारिका मिस्त्री, गोवर्धन बढई, भागवत बढई, अजय मिस्त्री, भोला वर्मा, रोहन वर्मा, बहादुर सिंह, रवींद्र सिंह, संतोष मिस्त्री, शक्ति मिस्त्री, सागर यादव समेत अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर तोड़ दी. इस दौरान उसके साथ मारपीट करते हुए गला दबा दिया. वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गयी तो उक्त सभी लोग उसके गले से सोने की चेन व पायल ले लिया और घर में घुस कर सारे कीमती सामान चुरा लिया. इस दौरान मकान के पिलर व दीवार को ड्रिल व हेंगर मशीन से तोड़ दिया गया. इधर, थाना प्रभारी ने कहा कि आवेदन मिला है, जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version