महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल किया
माले ने बगोदर थाना को घेरा बगोदर थाना क्षेत्र के पत्थलडीहा गांव का मामला आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर जड़ा ताला बगोदर : एक महिला का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने के विरोध में बगोदर थाना क्षेत्र के पत्थलडीहा गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को भाकपा माले के नेतृत्व में थाना […]
माले ने बगोदर थाना को घेरा
बगोदर थाना क्षेत्र के पत्थलडीहा गांव का मामला
आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर जड़ा ताला
बगोदर : एक महिला का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने के विरोध में बगोदर थाना क्षेत्र के पत्थलडीहा गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को भाकपा माले के नेतृत्व में थाना घेरा. ग्रामीणों ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग की. घटना की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने मुखिया महेश महतो के नेृतत्व में रविवार को आरोपी को पंचायत में हाजिर होने का दबाव बनाया. जब वह हाजिर नहीं हुआ तो ग्रामीणों ने उसके घर में ताला जड़ दिया. उस समय आरोपी घर में नहीं था.
इसकी खबर पाकर आरोपी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची और ताला खुलवाया. इसके बाद आरोपी ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाना पहुंच गया. इससे आक्रोशित ग्रामीण सोमवार को थाना पहुंच गये और घेराव किया. घेराव कार्यक्रम में झामस के केंद्रीय महासचिव परमेश्वर महतो, इंनौस राज्य परिषद सदस्य संदीप जायसवाल, प्रमुख मुश्ताक अंसारी, औरा मुखिया महेश महतो, पवन महतो, जागेश्वर महतो, धीरन सिंह, गीता देवी, कौशल्या देवी, संजय पटेल, बासुदेव सिंह, जमुना सिंह, रंजीत सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई : दिलेश्वर
मामले को ले बगोदर थाना के एसआइ दिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि पीड़िता ने थाना में अब-तक आवेदन नहीं दिया है़ आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.