गायब युवती केसरिया से बरामद
केसरिया : दिल्ली से शादी की नीयत से भगायी गयी युवती को पुलिस ने शुक्रवार को केसरिया से बरामद कर लिया है. साथ ही इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दे दी गयी है. युवती के पिता ने पुत्री का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए दिल्ली के अलीपुर थाने में 28 अगस्त 16 को प्राथमिकी […]
केसरिया : दिल्ली से शादी की नीयत से भगायी गयी युवती को पुलिस ने शुक्रवार को केसरिया से बरामद कर लिया है. साथ ही इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दे दी गयी है.
युवती के पिता ने पुत्री का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए दिल्ली के अलीपुर थाने में 28 अगस्त 16 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें केसरिया निवासी मुकेश पटेल को आरोपित किया था.
थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि दिल्ली के अलीपुर थाने में मामला दर्ज था. उसी आधार पर छापेमारी कर युवती को उसके प्रेमी के साथ केसरिया स्थित घर से बरामद किया गया है. दिल्ली से आये पुलिस व महिला कांस्टेबल को सौंप दिया जायेगा.