19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में तेजाब से किया हमला, पैर झुलसा

थाना क्षेत्र के सवंगिया गांव की घटना, प्राथमिकी मधुबन : थाने क्षेत्र के सवंगिया में शुक्रवार की सुबह जमीन विवाद में दो गुटों के बीच जम कर मारपीट हुई है. इसमें एक गुट की आेर से तेजाब फेंका गया है. इससे दशई भगत के 25 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार का पैर झुलस गया. विरोध करने […]

थाना क्षेत्र के सवंगिया गांव की घटना, प्राथमिकी
मधुबन : थाने क्षेत्र के सवंगिया में शुक्रवार की सुबह जमीन विवाद में दो गुटों के बीच जम कर मारपीट हुई है. इसमें एक गुट की आेर से तेजाब फेंका गया है. इससे दशई भगत के 25 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार का पैर झुलस गया. विरोध करने पर रॉड से हमला कर दिया. जिससे उसका हाथ टूट गया है. जिसे मधुबन पीएचसी में भरती कराया गया है. इस संबंध में पीड़ित दशई भगत की पत्नी रीता देवी ने पुलिस को आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि सुबह करीब आठ बजे उसके पति दशई भगत औैर सुनील कुमार दरवाजे पर बैठे थे.
इसी बीच उनके गांव के ही वीरेंद्र भगत, नंदलाल भगत, राम अयोध्या भगत, अनिल प्रसाद, राकेश कुमार, जगन्नाथ प्रसाद, वकील प्रसाद, विंदा प्रसाद ने लाठी व फरसे से हमला कर दिया. हमले में उसके बेटे और पति का सर फुट गया. इसके बाद बेटे पर तेजाब से हमला कर दिया, जिससे बेटे का पैर झुलस गया. साथ ही आरोपितों ने घर में घुस कर करीब 25 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति लूट ली. सूचना पर पूर्व विधायक शिवजी राय अस्पताल पहुंच कर पीड़ित का हाल जाना. पूर्व विधायक ने मधुबन पुलिस पर कार्य में कोताही बरतने का आरोप लगाया. राय ने मधुबन पुलिस की शिकायत चंपारण प्रक्षेत्र के डीआइजी अनिल कुमार सिंह से दूरभाष पर की है. थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
पहाड़पुर. पुलिस ने थाने क्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव में छापेमारी कर मोबाइल टावर में सात लाख रुपये गबन के मुख्य आरोपित सत्येंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला ने बताया कि स्थानीय थाने में नवादा जिले के शशिभूषण सिंह ने आवेदन दिया है, जिसमें पहाड़पुर थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर निवासी सत्येंद्र सिंह पिता योगेंद्र सिंह को मोबाइल टावर लगाने के लिए सात लाख रुपये का सामग्री उपलब्ध कराया था, जिसको गबन कर लिया गया था. गिरफ्तार आरोपित को शुक्रवार को ने जेल भेज दिया है.
बस ने कार में मारी ठोकर
पीपराकोठी. एनएच-28, चंद्रहिया रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार को करीब 12 बजे बस ने कार को पीछे से ठोकर मार दी. हालांकि, कार सवार सभी लोग बाल-बाल बच गये. बताया जाता है कि गोपालपुर थाने क्षेत्र के सिकटा थरबिटिया निवासी असरफी ठाकुर परिवार समेत जीवधारा जा रहे थे. इसी दौरान चंद्रहिया स्थित पेट्रोल के समीप पीछे से बस ने ठोकर मार दी. जिससे कार ट्रैक्टर में जा लगी, जिससे कार के अगले व पिछले हिस्से क्षतिग्रस्त हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें