मारपीट की घटनाओं में दो महिला समेत चार घायल
बेंगाबाद : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गये हैं. पहली घटना मानजोरी पंचायत के हाडोडीह गांव की है. यहां कुएं में नहाने के सवाल पर वरुण पंडित व उनकी भाभी पेमिया देवी के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों घायल हो गये. दूसरी […]
बेंगाबाद : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गये हैं. पहली घटना मानजोरी पंचायत के हाडोडीह गांव की है. यहां कुएं में नहाने के सवाल पर वरुण पंडित व उनकी भाभी पेमिया देवी के बीच मारपीट हो गयी.
जिसमें दोनों घायल हो गये. दूसरी घटना जरुआडीह पंचायत के बुढियासारे गांव की है. यहां करण मंडल उर्फ मुरारी मंडल व रामवृक्ष मंडल की पत्नी मेघनी देवी के बीच घर के सामने गंदगी फैलाने के सवाल पर विवाद हो गया. बात बढ़ने पर मारपीट हो गयी. इसमें दोनों घायल हो गये. मामले की सूचना थाना को दे दी गयी है.