जागरूकता से ही रुकेगा बाल विवाह

गिरिडीह : जागो फाउंडेशन की ओर से गुरुवार को विवाह भवन में बाल विवाह रोकथाम सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, गांडेय विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा, नप अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान उपस्थित थे. गिरिडीह विधायक श्री शाहाबादी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 9:46 AM
गिरिडीह : जागो फाउंडेशन की ओर से गुरुवार को विवाह भवन में बाल विवाह रोकथाम सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, गांडेय विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा, नप अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान उपस्थित थे. गिरिडीह विधायक श्री शाहाबादी ने कहा कि जब तक समाज के लोग जागरूक नहीं होंगे तब तक बेटियों का विकास संभव नहीं है.
बाल विवाह की रोकथाम के लिए जागो फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से जागरूकता अभियान चला रही है, जो काफी सार्थक साबित हो रही है. गांडेय विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि बेटी को जब तक शिक्षित नहीं कर लें तब तक उसकी शादी नहीं करें. अगर बेटियां शिक्षित नहीं रहेगी तो वे अपने बच्चों को कैसे शिक्षित करेंगी. उन्होंने कहा कि देश की मोदी सरकार बेटियों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिसका लाभ लोगों को लेना चाहिए.
नप अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने कहा कि बाल विवाह समाज के लिए एक बड़ी समस्या है. इसकी रोकथाम के लिए हम सबों को एक साथ होकर कार्य करने की जरूरत है. जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान ने कहा कि बाल विवाह पर रोकथाम के लिए निरंतर जागरूकता कार्यक्रम जरूरी है. कार्यक्रम को यूनिसेफ के बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रीति श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया. पिछले तीन-चार वर्षों में गिरिडीह जिले में बाल विवाह में लगभग 10 प्रतिशत कमी आयी है.
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा बाल विवाह पर रोक को लेकर बेहतर प्रयास करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया. मौके पर जागो फांउडेशन के सचिव बैद्यनाथ, सरोजित कुमार, राजू महतो, गेंदो महतो, मीरा देवी, भीम तूरी, आरती कुमारी, प्रीति कुमारी, ममता कुमारी, मुकेश यादव, जयंती सरकार, नीलम देवी, मथुरा प्रसाद यादव, देवकी हेंब्रम, मंजूर अंसारी, भोला प्रसाद, अनंत कुमार, नरेश प्रसाद वर्मा, श्वेता कुमारी, रेखा कुमारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version