पुलिस मेंस एसोसिएशन चुनाव में जमकर हंगामा, हाथापाई

एसडीपीओ व डीएसपी ने की प्रत्याशियों से वार्ता नवनियुक्त पुलिस के जवानों के मताधिकार को लेकर हुआ विवाद दो घंटे तक मतदान प्रक्रिया रही बाधित गिरिडीह : गिरिडीह जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव में रविवार को जमकर धक्का-मुक्की और हंगामा हुआ. इस कारण शाम पांच बजे से लगभग दो घंटे तक मतदान की प्रक्रिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2017 12:04 PM
एसडीपीओ व डीएसपी ने की प्रत्याशियों से वार्ता
नवनियुक्त पुलिस के जवानों के मताधिकार को लेकर हुआ विवाद
दो घंटे तक मतदान प्रक्रिया रही बाधित
गिरिडीह : गिरिडीह जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव में रविवार को जमकर धक्का-मुक्की और हंगामा हुआ. इस कारण शाम पांच बजे से लगभग दो घंटे तक मतदान की प्रक्रिया बाधित रही. बरवाडीह स्थित पुराना पुलिस लाइन में मतदान के दौरान शाम के पांच बजे अचानक दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गये. समर्थकों ने मेजर के सामने ही हाथापाई शुरू कर दी. हंगामा के पहले लगभग 800 मतदाता अपना वोट डाल चुके थे. विवाद नवनियुक्त पुलिस के जवानों के मताधिकार को लेकर हुआ था. एक पक्ष के लोग नवनियुक्त पुलिस जवानों को भी मतदान दिलाने पर अड़े थे,वहीं एक नंबर के ट्रायशीट के समर्थक और प्रत्याशी इसका विरोध कर रहे थे.
इसी मामले को लेकर दो गुटों में धक्का-मुक्की व मारपीट हुई. हंगामा की सूचना पर एसडीपीओ मनीष टोप्पो व डीएसपी जीतवाहन उरांव मतदान स्थल पर पहुंचे और हंगामा कर रहे पुलिस कर्मियों को शांत कराया. कहा कि अगर किसी को कोई आपत्ति है तो वह पर्यवेक्षक के समक्ष अपनी बातों को रखें. इस तरह का हंगामा उचित नहीं है. बाद में नवनियुक्त पुलिस जवानों को भी वोट देने की स्वीकृति पर्यवेक्षक ने दे दी. इसके बाद एक नंबर ट्रायशीट से जुड़े प्रत्याशी व उनके समर्थक वहां से चलते बने.

Next Article

Exit mobile version