हजारीबाग रोड : अंबाडीह गांव में झुंड से बिछड़े हाथी ने रविवार की रात में खूब उत्पात मचाया. फसल और कटहल को नष्ट कर दिया. साथ ही स्थानीय राजेंद्र रविदास के घर को ध्वस्त कर दिया. दीवार गिरने की आवाज सुनकर घर के लोग उठकर हो-हल्ला करने लगे.
इसके बाद ग्रामीण एक जगह जुटे और हाथी को जंगल में खदेड़ दिया. सूचना मिलने पर वन क्षेत्र पदाधिकारी रामपूजन सिंह, वन पदाधिकारी पुरुषोत्तम पांडेय, विष्णु राय, मदन राय समेत वनरक्षी गांव पहुंचे और नष्ट फसल व घर का जायजा लिया. अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का बात कही. श्री पांडेय ने कहा कि हाथी को भगाने का प्रयास जारी है़ उन्होंने ग्रामीणों को सचेत रहने की सलाह दी.