हत्या मामले में नक्सलियों पर प्राथमिकी दर्ज

भेलवाघाटी : चंद्रमंडी थाना पुलिस ने भेलवाघाटी थाना के रमनीटांड़ निवासी विजय बर्णवाल की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. मृतक के भाई संदीप कुमार बर्णवाल के आवेदन पर माओवादी नेता सिंधु कोड़ा, सुरंग यादव, पिंटू राणा, करुणा दी, दारोगी यादव सहित 20-25 अज्ञात पर मामला दर्ज हुआ है. चंद्रमंडी थानेदार विजय कुमार यडवेंदु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 9:44 AM
भेलवाघाटी : चंद्रमंडी थाना पुलिस ने भेलवाघाटी थाना के रमनीटांड़ निवासी विजय बर्णवाल की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. मृतक के भाई संदीप कुमार बर्णवाल के आवेदन पर माओवादी नेता सिंधु कोड़ा, सुरंग यादव, पिंटू राणा, करुणा दी, दारोगी यादव सहित 20-25 अज्ञात पर मामला दर्ज हुआ है.
चंद्रमंडी थानेदार विजय कुमार यडवेंदु ने बताया कि पुलिस नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. शुक्रवार की रात को सिजुआ पहाड़ी पर भेलवाघाटीके रमनीटांड़ निवासी विजय बर्णवाल की माओवादियों ने हत्या कर दी थी.

Next Article

Exit mobile version