मकान में लगी आग, हजारों का नुकसान

बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के ढिभरा गांव में मंगलवार की सुबह सात बजे एक खपरैल मकान में अचानक आग लग गयी़ इससे मकान पूरी तरह जल गया़ ढिभरा गांव निवासी झालो महतो के खपरैल मकान में अचानक लगी आग ने देखते ही देखते पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया़ बाद में ग्रामीणोें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2017 9:01 AM

बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के ढिभरा गांव में मंगलवार की सुबह सात बजे एक खपरैल मकान में अचानक आग लग गयी़ इससे मकान पूरी तरह जल गया़ ढिभरा गांव निवासी झालो महतो के खपरैल मकान में अचानक लगी आग ने देखते ही देखते पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया़ बाद में ग्रामीणोें ने मोटर पंप की मदद से आग पर काबू पाया गया़ आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया. इस घटना में मकान में रखे करीब तीन से चार क्विंटल अनाज, लकड़ी समेत हजारों का सामान जल गया. भुक्तभोगी ने घटना की जानकारी बगोदर अंचलाधिकारी को दी है और उचित मुआवजा देने की मांग की है़