युवती व दो युवक को चिरकुंडा से उठाया
गिरिडीह/चिरकुंडा : अतिवीर स्टील के लापता सुपरवाइजर सुरेश धानुक (35) का मामला चिरकुंडा(धनबाद) से जुड़ गया है. गिरिडीह मुफस्सिल पुलिस ने चिरकुंडा से दो युवक और एक युवती को हिरासत में लिया है. पुलिस का अनुमान है कि हिरासत में लिये गये सद्दामका संबंध सुपरवाइजर के लापता होने के प्रकरण से जुड़ा हुआ है. सुरेश […]
गिरिडीह/चिरकुंडा : अतिवीर स्टील के लापता सुपरवाइजर सुरेश धानुक (35) का मामला चिरकुंडा(धनबाद) से जुड़ गया है.
गिरिडीह मुफस्सिल पुलिस ने चिरकुंडा से दो युवक और एक युवती को हिरासत में लिया है. पुलिस का अनुमान है कि हिरासत में लिये गये सद्दामका संबंध सुपरवाइजर के लापता होने के प्रकरण से जुड़ा हुआ है. सुरेश गत 12 मार्च से लापता है. 13 मार्च को गिरिडीह मुफस्सिल थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मुफस्सिल थाना प्रभारी आरएन चौधरी महिला पुलिस के साथ चिरकुंडा पहुंचे थे.
तीन माह से लापता है सुरेश
सुरेश धानुक अतिवीर स्टील के एक ठेकेदार के साथ सुपरवाइजर का काम करता था. होलिका दहन के दिन 12 मार्च को वह बाइक से फैक्टरी के लिए निकला था, लेकिन वहां नहीं पहुंचा. बाद में जब फैक्टरी से सुरेश के घरवालों को जानकारी मिली कि वह नहीं पहुंचा है तो घरवालों ने खोज शुरू की गयी. नगर थाना के सीसीटीवी फुटेज के अलावा गिरिडीह-धनबाद पथ में एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पता चला सुरेश अजीडीह मोड़ तक बाइक पर देखा गया है. इसके बाद परिजनों ने सुरेश की काफी तलाश की, पर कुछ भी पता नहीं चला. बाद में मामले में अज्ञात के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
100 से अधिक लोगों से पूछताछ
प्राथमिकी के बाद पुलिस ने तीन माह के दौरान सौ से अधिक लोगों से पूछताछ की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. गिरिडीह के एसपी के निर्देश पर उसकी बरामदगी के लिए छापामारी जारी रही. एसडीपीओ मनीष टोप्पो व थाना प्रभारी आरएन चौधरी बिहार के कई जिलों के अलावा, देवघर, धनबाद में बार छापामारी भी कर चुके हैं.
दोस्त ने युवती को और युवती ने मंगेतर को दिया था सुरेश का मोबाइल
पूरे मामले का अभी तक का खुलासा होने में लापता सुरेश धानुक के एंड्रॉयड मोबाइल की भूमिका अहम रही. पुलिस के टेक्निकल सेल ने पता लगाया कि सुरेश धानुक का गायब एंड्रॉयड मोबाइल हैदराबाद में प्रयोग हो रहा है.
पुलिस ने वहां मोबाइल के साथ कुल्टी (पश्चिम बंगाल) के एक युवक को हिरासत में लिया. पूछताछ में पता चला कि चिरकुंडा फकीर मुहल्ला निवासी मो कलीम से उसने छह हजार रुपये में मोबाइल खरीदा है. चार दिन पूर्व गिरिडीह पुलिस मो कलीम को पूछताछ के लिए ले गयी. पूछताछ में उसने बताया कि यह मोबाइल उसकी होने वाली पत्नी उसी मुहल्ले की फरजाना खातून उर्फ सोनी ने दिया है. मंगलवार को गिरिडीह मुफस्सिल इंस्पेक्टर आरएन चौधरी व चिरकुंडा के सअनि एमपी सिंह फकीर मुहल्ला से सोनी को उठाया और चिरकुंडा थाना में पूछताछ की.
सोनी ने बताया कि उसी मुहल्ले के सद्दाम नामक युवक ने उसे मोबाइल दिया था. मोबाइल देने के बाद वह सद्दाम के साथ घूमने गयी थी. घुमाने ले जाने के क्रम में उसने अन्य सामान भी दिये थे. इसके बाद पुलिस सद्दाम को भी थाना लायी. पूछताछ में उसने उसने प्रकरण में शामिल होने से साफ इनकार किया, जबकि सोनी का कहना था कि मोबाइल सद्दाम ने ही दिया है. पुलिस तीनों को गिरिडीह ले गयी. इधर, सद्दाम को पुलिस द्वारा पकड़ कर लाने का उसके परिजन विरोध कर रहे थे. वे उसे निर्दोष बता रहे थे.
सद्दाम से खुल सकता है मामले का राज : गिरिडीह पुलिस
इंस्पेक्टर आरएन चौधरी ने बताया : पुलिस को संदेह है कि सद्दाम कहीं न कहीं सुरेश के गायब होने से जुड़ा हुआ है. हो सके सुरेश की हत्या हो चुकी है. सद्दाम से पूछताछ के बाद खुलासा हो सकता है.