खराब मौसम की वजह से सीएम का गिरिडीह दौरा स्थगित, हेलीकॉटर रास्ते से लौटा
गिरिडीह : सीएम रघुवर दास का गिरिडीह दौरा स्थगित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से चॉपर रास्ते से लौट आया. मुख्यमंत्री का आज गिरिडीह में कार्यक्रम था. अमृत योजना के तहत शहरी जलापूर्ति योजना समेत 75 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करना था. गिरिडीह में मुख्यमंत्री का […]
गिरिडीह : सीएम रघुवर दास का गिरिडीह दौरा स्थगित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से चॉपर रास्ते से लौट आया. मुख्यमंत्री का आज गिरिडीह में कार्यक्रम था. अमृत योजना के तहत शहरी जलापूर्ति योजना समेत 75 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करना था.
गिरिडीह में मुख्यमंत्री का क्या था कार्यक्रम
गिरिडीह के झंडा मैदान में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम पहले से ही तय था. अमृत शहरी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत 19 योजनाओं का शिलान्यास और 76 योजनाओं का उद्घाटन करने की योजना थी. दिव्यांगों के बीच व्हील चेयर और नियुक्ति पत्र वितरित करने की भी योजना थी.