बिरनी : जोरासांख-डबरसैनी मुख्य मार्ग पर बिरनी के करंभा के पास सोमवार हुई सड़क दुर्घटना मामले में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. बता दें कि उक्त घटना में एक तीन वर्षीय बच्ची रीतिका कुमारी की मौत हो गयी थी. बच्ची को एक बाइक सवार ने अपनी चपेट में ले लिया था.
मृतका के दादा डेगो महतो ने बिरनी थाना में चित्तरडीह जमुआ निवासी प्रकाश तुरी पिता धनेश्वर तुरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. भुक्तभोगी ने कहा कि जरीडीह की ओर से तेज गति से आ रही बिना नंबर की बाइक ने उसकी पोती को टक्कर मार दी थी. इससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी थी. थाना प्रभारी नवल किशोर प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.