फिजियोथेरेपी सीइटी में बगोदर के रवि को देश में चौथा स्थान
बगोदर. बगोदर प्रखंड के खेतको निवासी किसान बासुदेव महतो के पुत्र रवि कुमार ने फिजियोथेरेपी सीइटी 2017 की इंट्रेंस परीक्षा में देशभर में चौथा स्थान प्राप्त किया है़ वहीं ओबीसी ग्रेड में दूसरा स्थान हासिल किया है़ रवि ने बताया कि इसका रिजल्ट 21 जुलाई काे प्रकाशित हुआ है. उसने मैट्रिक की परीक्षा उवि खेतको […]
बगोदर. बगोदर प्रखंड के खेतको निवासी किसान बासुदेव महतो के पुत्र रवि कुमार ने फिजियोथेरेपी सीइटी 2017 की इंट्रेंस परीक्षा में देशभर में चौथा स्थान प्राप्त किया है़ वहीं ओबीसी ग्रेड में दूसरा स्थान हासिल किया है़ रवि ने बताया कि इसका रिजल्ट 21 जुलाई काे प्रकाशित हुआ है.
उसने मैट्रिक की परीक्षा उवि खेतको से पास की. इंटर की पढ़ाई हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ महाविद्यालय से की. वह रांची में रह कर परीक्षा की तैयारी कर रहा है. उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है. वहीं ग्रामीणों व सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली ने उसे बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की़ उसकी सफलता पर उसके परिजन फूले नहीं समा रहे हैं.