सरिया में ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर हल्ला बोल सात को

इन्नौस ने केंद्र और राज्य सरकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप तीन वर्ष पूर्व मिली थी ओवरब्रिज की स्वीकृति सरिया. सरिया रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर इनौस की ओर से छह अगस्त को सरिया स्टेडियम से हल्ला बोल मार्च किया जायेगा. इन्नौस समर्थकों ने बताया कि इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार के उपेक्षापूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 12:10 PM
इन्नौस ने केंद्र और राज्य सरकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप
तीन वर्ष पूर्व मिली थी ओवरब्रिज की स्वीकृति
सरिया. सरिया रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर इनौस की ओर से छह अगस्त को सरिया स्टेडियम से हल्ला बोल मार्च किया जायेगा. इन्नौस समर्थकों ने बताया कि इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये तथा कोडरमा सांसद रवींद्र कुमार राय के झूठे आश्वासन का विरोध किया जायेगा. मार्च सांसद रवींद्र कुमार राय के आवास के पास से शुरू होकर पूरे सरिया बाजार का भ्रमण करेगा. यह जानकारी इनौस के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य संदीप जायसवाल ने दी.
बताया कि तीन वर्ष पूर्व तत्कालीन विधायक विनोद कुमार सिंह के कार्यकाल में ओवर ब्रिज निर्माण की स्वीकृति मिली थी़ केंद्र में नयी सरकार आने के बाद क्षेत्र के सांसद लगातार ओवर ब्रिज निर्माण की बात कहते रहे, लेकिन अब तक यह नहीं बना पाया. ओवर ब्रिज न होने से रेलवे फाटक पर अक्सर जाम लग जाता है. मौके पर जिम्मी चौरसिया, विक्की मंडल, पूरन महतो, सोनू पांडेय, आजाद मंडल, अभय साहू, पीयूष कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version