चार दिन बाद भी विवाहिता का सुराग नहीं
बेंगाबाद : तेलोनारी पंचायत के एक गांव से चार दिन पूर्व लापता हुई विवाहिता का अबतक सुराग नहीं मिल पाया है. काफी खोजबीन के बाद जब विवाहिता का सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने इसकी सूचना बेंगाबाद पुलिस को देकर बरामदगी की गुहार लगायी है. बताया जाता है कि तेलोनारी पंचायत की एक दिव्यांग महिला […]
बेंगाबाद : तेलोनारी पंचायत के एक गांव से चार दिन पूर्व लापता हुई विवाहिता का अबतक सुराग नहीं मिल पाया है. काफी खोजबीन के बाद जब विवाहिता का सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने इसकी सूचना बेंगाबाद पुलिस को देकर बरामदगी की गुहार लगायी है.
बताया जाता है कि तेलोनारी पंचायत की एक दिव्यांग महिला की शादी दो साल पूर्व पीरटांड़ थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. एक साल तक वह ससुराल में रही. एक साल से महिला मायके तेलोनारी में रह रही थी. चार दिन पूर्व वह शौच के लिए निकली, लेकिन घर नहीं लौटी. परिजनों ने काफी खोजबीन की, पर कुछ पता नहीं चलात तो थाना में आवेदन दिया है. इधर एसआइ चंद्रिका पासवान ने कहा कि आवेदन मिला है, मामले की जांच की जा रही है.