पारा शिक्षक समेत दो नामजद

कार्रवाई. दुष्कर्म व अश्लील वीडियो मामले में प्राथमिकी दर्ज बिरनी प्रखंड के बैदापहरी में 11 जुलाई को महिला से दुष्कर्म के बाद अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पीड़िता के बयान पर दर्ज प्राथमिकी के बाद आरोपियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 12:12 PM
कार्रवाई. दुष्कर्म व अश्लील वीडियो मामले में प्राथमिकी दर्ज
बिरनी प्रखंड के बैदापहरी में 11 जुलाई को महिला से दुष्कर्म के बाद अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पीड़िता के बयान पर दर्ज प्राथमिकी के बाद आरोपियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.
बिरनी : महिला के साथ दुष्कर्म करने व अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. यह प्राथमिकी पीड़िता के फर्द बयान के आधार पर दर्ज की गयी है.
प्राथमिकी में बैदापहरी निवासी पारा शिक्षक समेत दो को नामजद किया गया है. रविवार की देर शाम को मामले में थाना प्रभारी ने पीड़िता का फर्द बयान दर्ज किया. पीड़िता ने बताया कि 11 जुलाई की रात लगभग 11 बजे उसके घर का दरवाजा खटखटाया गया. उसने जब दरवाजा खोला तो सामने पारा शिक्षक मोहन दास खड़ा था. महिला का कहना है दरवाजा खुलते ही पारा शिक्षक ने चाकू की नोंक पर उसे कब्जे में ले लिया और घर के अंदर दाखिल हो गया. महिला का कहना है कि घर के अंदर सो रहे उसके दोनों बच्चों को भी चाकू दिखाकर खामोश रहने को कहा गया.
नशीला पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म
फर्द बयान में महिला ने कहा कि बच्चों को चाकू दिखाने के बाद मोहन ने उसे नशीला पदार्थ खिलाया, जिसके बाद वह बेसुध होने लगी और इस दौरान उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान उसका वीडियो भी बनाया गया,जिसे बाद में वायरल कर दिया गया. महिला ने कहा कि उसके पति कोलकाता में काम करते हैं. जब उसके पति वापस लौटे तो उसने पूरी कहानी पति को बतायी और मामला उजागर हुआ. बता दें कि कुछ दिनों पूर्व वीडियो के वायरल होने के बाद घटना का खुलासा हुआ था. बदनामी के डर महिला ने जहर खाकर जान देने की भी कोशिश की थी.
आरोपी की होगी गिरफ्तारी : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी नवल किशोर प्रसाद ने बताया कि महिला के फर्द बयान के आधार पर मोहन रविदास समेत दो लोगों को नामजद किया गया है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
फंसाने की साजिश : पारा शिक्षक
इधर पारा शिक्षक मोहन रविदास ने आरोप को गलत बताया है. मोहन का कहना है कि उसका जमीन विवाद महिला के साथ चल रहा है. इस विवाद के कारण ही उसे फंसाने की साजिश रची गयी है.

Next Article

Exit mobile version