मधुबन : संस्थाओं में जैन श्रद्धालुओं का जमावड़ा
भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक में भाग लेने पहुंचे श्रद्धालु मधुबन : भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर भाग लेने के लिए पूरे देश से काफी संख्या में जैन श्रद्धालु मधुबन पहुंच चुके हैं. इस वर्ष यात्रियों के आगमन में इजाफा हुआ है. यहां पहुंचे जैन श्रद्धालु मोक्ष कल्याणक के अवसर पर लाडू […]
भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक में भाग लेने पहुंचे श्रद्धालु
मधुबन : भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर भाग लेने के लिए पूरे देश से काफी संख्या में जैन श्रद्धालु मधुबन पहुंच चुके हैं. इस वर्ष यात्रियों के आगमन में इजाफा हुआ है. यहां पहुंचे जैन श्रद्धालु मोक्ष कल्याणक के अवसर पर लाडू चढ़ायेंगे. जैन श्रद्धालु की सुविधा के लिए पारसनाथ पर्वत स्थित गौतमनाथ स्वामी व पार्श्वनाथ स्वामी के टोंक के पास नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन दिल्ली के मितेश कुमार जैन एंड ग्रुप ने किया है.
कैंप में छोटे-छोटे बच्चों के लिए दूध, बिस्कुट व टॉफी की व्यवस्था की गयी है. जरूरतमंद लोगों को पानी से बचने के लिए बरसाती की भी व्यवस्था है. कैंप का संचालन कर रहे मितेश जैन ने बताया कि कैंप के आयोजन से सुकून मिलता है. दिल्ली से एक दर्जन चिकित्सकों की टीम यहां पहुंच चुकी है. कैंप के आयोजन में भारत वर्षीय दिगंबर तीर्थ क्षेत्र कमेटी का भी योगदान है.