घर में घुसकर विवाहिता से दुष्कर्म का आरोप

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खावा की घटना पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज गिरिडीह. घर में घुस कर विवाहिता से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खावा की है. पीड़िता की शिकायत पर त शिकायत पर मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी में 20 वर्षीय विवाहता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 9:30 AM
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खावा की घटना
पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज
गिरिडीह. घर में घुस कर विवाहिता से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खावा की है. पीड़िता की शिकायत पर त शिकायत पर मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
प्राथमिकी में 20 वर्षीय विवाहता ने कहा है कि 26 जुलाई की रात लगभग दो बजे वह अपने कमरे में अकेली थी. उसका पति दूसरे कमरे में सोया था. इसी बीच दिलीप कुमार राय (पिता रूपलाल राय) उसके कमरे में घुसा और चाकू दिखाकर जान मारने की धमकी दी. उसे डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया. पीड़िता का कहना है कि घटना को अंजाम देने के बाद जब दिलीप भागने लगा तो उसने शोर मचाया. उसकी आवाज सुनकर पति व आसपास के ग्रामीण जुटे.
इस बीच दिलीप उसके घर की छप्पर पर चढ़कर भाग निकला. भागने के क्रम में दिलीप जख्मी भी हुआ है, उसी रात से घर छोड़कर भाग गया है. इस संदर्भ में मुफस्सिल थाना प्रभारी आरएन चौधरी ने बताया कि महिला के आवेदन पर मामला (कांड संख्या 282/17) अंकित किया गया है. अनुसंधान की जिम्मेवारी एएसआइ एसके सिंह को सौंपी गयी है.

Next Article

Exit mobile version