– पार्श्वनाथ महापूजन में हुए कई विधान

– पार्श्वनाथ महापूजन में हुए कई विधान मधुबन. जैनियों के महान तीर्थस्थल मधुबन प्रागंण में जैन श्वेतांबर श्रीसंघ भोमिया जी भवन में रविवार को 108 पार्श्वनाथ महापूजन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम जैनाचार्य श्री राजचंद्र सुरीजी महाराज के सानिध्य में हुआ. इस दौरान जैनाचार्य ने भगवान का विशेष पूजन कराया. सोमवार को पुन: 36 प्रतिमाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2017 12:00 AM

– पार्श्वनाथ महापूजन में हुए कई विधान मधुबन. जैनियों के महान तीर्थस्थल मधुबन प्रागंण में जैन श्वेतांबर श्रीसंघ भोमिया जी भवन में रविवार को 108 पार्श्वनाथ महापूजन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम जैनाचार्य श्री राजचंद्र सुरीजी महाराज के सानिध्य में हुआ. इस दौरान जैनाचार्य ने भगवान का विशेष पूजन कराया. सोमवार को पुन: 36 प्रतिमाओं का विशेष पूजन किया जायेगा. मंगलवार को भी पुन: 36 प्रतिमाओं की विशेष पूजा की जायेगी. जैनाचार्य ने कहा कि 20 तीर्थंकरों के मोक्ष स्थल में पूजा विधान करने से काफी लाभ मिलता है. इस दौरान मंदिर में महाआरती की गयी. मौके पर चातुर्मास प्रभारी रमेश भाई शाह, विनोद भाई शाह, प्रकाश भाई साह, चिक्कु भक्त, पवन सिन्हा, अभिषेक कुमार, तपन सराक, सुनील सराक, टुकन महतो, अजीत कुमार आदि शामिल थे.