बंदी को ले माओवादी ने जारी किया परचा

गिरिडीह. तीन अगस्त को भाकपा माओवादी ने एक दिवसीय बिहार-झारखंड बंद की घोषणा की है. इस बंदी व शहादत दिवस को लेकर नक्सली संगठन ने पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न इलाकों में परचा जारी किया है. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के प्रवक्ता गोपाल की ओर से जारी इस पर्चा में 28 जुलाई से तीन अगस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2017 1:04 PM
गिरिडीह. तीन अगस्त को भाकपा माओवादी ने एक दिवसीय बिहार-झारखंड बंद की घोषणा की है. इस बंदी व शहादत दिवस को लेकर नक्सली संगठन ने पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न इलाकों में परचा जारी किया है.
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के प्रवक्ता गोपाल की ओर से जारी इस पर्चा में 28 जुलाई से तीन अगस्त तक चलने वाले शहादत दिवस को सफल बनाने की बात कही है. साथ ही साथ ढोलकट्टा निवासी मोतीलाल बास्के की मौत को फर्जी मुठभेड़ में हत्या करार दिया है. कहा है कि पुलिसिया दमन के खिलाफ ही एक दिवसीय बिहार-झारखंड बंद की घोषणा की गयी है. परचे में आरएसएस, विहिप, बजरंग दल, अभाविप, दुर्गा वाहिनी, गौ रक्षक संघ पर भी हमला बोलते हुए कहा है कि पूरा देश फासीवाद की कैद में छटपटा रहा है. कहा है कि शहादत दिवस के दौरान गांव-गांव में स्मृति सभा का आयोजन करें.
शराब के नशे में एक को पीटा
गिरिडीह. मुफस्सिल थाना इलाके के बदडीहा में रविवार की शाम को शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने एक युवक की पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिटाई कर रहा व्यक्ति पुलिस महकमा में जवान हैं. हालांकि बाद में लोगों के आक्रोश को देखते हुए घायल का इलाज पिटाई करनेवाले व्यक्ति ने ही करवाया. पिटाई से युवक के सिर पर चोट भी लगी है. इस मामले की शिकायत थाना में नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version