सरकार व संगठन राज्य को बना सकते हैं समृद्ध : रघुवर

गिरिडीह. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार व संगठन मिल कर राज्य को समृद्ध बना सकते हैं. राज्य सरकार विकास योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास करने में लगी हुई है. इस कार्य में और तेजी लाने के लिए संगठन को भी तत्परतापूर्वक कार्य करने की जरूरत है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2017 1:05 PM
गिरिडीह. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार व संगठन मिल कर राज्य को समृद्ध बना सकते हैं. राज्य सरकार विकास योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास करने में लगी हुई है. इस कार्य में और तेजी लाने के लिए संगठन को भी तत्परतापूर्वक कार्य करने की जरूरत है. उक्त बातें उन्होंने रविवार को उत्सव उपवन में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कही.
ट्रांसमिशन लाइन हो रही दुरुस्त : मौके पर श्री दास ने झारखंड में क्रियान्वित विकास कार्यों का जिक्र किया. कहा कि सरकार हर घर को रोशन कर रही है. इसी के तहत वर्ष 2018 तक हरेक घर में रोशनी पहुंचाने की योजना है. बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ट्रांसमिशन लाइन को दुरुस्त किया जा रहा है
परसरकार व संगठन राज्य को निर्धारित समय से पहले बिजली कार्य करने वाले ठेकेदार को अवार्ड दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिजली समस्या से गिरिडीह समेत तमाम जिलों को निजात दिलाना सरकार की प्राथमिकता है. सीएम ने कहा कि आजादी को सात दशक होने के बाद भी सभी के घर में पेयजलापूर्ति की सुविधा नहीं है. दूषित जल के सेवन से लोग बीमारी से जूझते हैं. सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए पाइप लाइन से सबके घरों में पेयजलापूर्ति का लक्ष्य निर्धारित किया है.

Next Article

Exit mobile version