प्राकृतिक आपदा से बचने को वनों की सुरक्षा जरूरी
68वें वन महोत्वस के तहत सोमवार को राजधनवार और जमुआ में कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस दौरान मानव जीवन में पेड़-पौधों का महत्व बताया गया. वक्ताओं ने कहा कि पेड़-पौधों से ही मानव जीवन का अस्तित्व है. इनकी सुरक्षा करना हम सबकी जिम्मेवारी है.सभी को पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए. राजधनवार : धनवार वन […]
68वें वन महोत्वस के तहत सोमवार को राजधनवार और जमुआ में कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस दौरान मानव जीवन में पेड़-पौधों का महत्व बताया गया. वक्ताओं ने कहा कि पेड़-पौधों से ही मानव जीवन का अस्तित्व है. इनकी सुरक्षा करना हम सबकी जिम्मेवारी है.सभी को पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए.
राजधनवार : धनवार वन क्षेत्र कार्यालय परिसर में सोमवार को 68 वां वन महोत्व मनाया गया. मुख्य अतिथि धनवार विधायक राजकुमार यादव व अन्य अतिथियों ने उद्घाटन किया. स्कूली बच्चियों ने स्वागत गीत गाये. विधायक ने हरेक के लिए पेड़ लगाने का संकल्प लिये जाने की जरूरत बतायी. कहा कि वन उजड़ने के कारण पर्यावरण तो प्रदूषित हो ही रहा है, बारिश भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है. प्राकृतिक असंतुलन पैदा हो जाने के कारण कहीं सुखाड़ तो कहीं प्रलयकारी बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
कहा कि हवा प्रदूषण के कारण तरह-तरह के रोग फैल रहे है. वातावरण गर्म होता जा रहा है. इन तमाम समस्याओं से निजात का एक मात्र उपाय वनों की सुरक्षा और वनों का विस्तार ही हो सकता है. विधायक ने लोगों से संकल्प लेकर पेड़ लगाने व उसकी सुरक्षा करने की अपील की.