मुआवजा के लिए सड़क पर उतरे
गिरिडीह : जमुआ-पचंबा मुख्य मार्ग पर बाड़ाडीह मोड़ के घटना के बाद मुआवजा की मांग को ले लोगों ने गिरिडीह-पचंबा पथ को जाम कर दिया. सूचना पर जमुआ बीडीओ बिनोद कुमार कर्मकार, पुलिस इंस्पेक्टर अनूप कुमार कर्मकार, थाना प्रभारी केदार नाथ प्रसाद, एएसआइ शैलेंद्र राम, बीरबल सिंह समेत कई पुलिसकर्मी पहुंचे. अधिकारियों ने परिजनों को […]
गिरिडीह : जमुआ-पचंबा मुख्य मार्ग पर बाड़ाडीह मोड़ के घटना के बाद मुआवजा की मांग को ले लोगों ने गिरिडीह-पचंबा पथ को जाम कर दिया. सूचना पर जमुआ बीडीओ बिनोद कुमार कर्मकार, पुलिस इंस्पेक्टर अनूप कुमार कर्मकार, थाना प्रभारी केदार नाथ प्रसाद, एएसआइ शैलेंद्र राम, बीरबल सिंह समेत कई पुलिसकर्मी पहुंचे. अधिकारियों ने परिजनों को समझाया. इसके बाद आक्रोशित लोग सड़क से हटे.
परिस्थिति को देखते हुए दाह संस्कार के लिए जमुआ बीडीओ, थाना प्रभारी, बेराहाबाद की पंसस हीरा देवी समेत अन्य लोगों ने आर्थिक मदद की.
हटाया गया ब्रेकर : इधर जिस स्थान पर दुर्घटना हुई थी वहां पर बनाये गये ठोकर को बीडीओ श्री कर्मकार ने हटवाया. बीडीओ ने बताया कि ठोकर के कारण ही दुर्घटना हुई. इसलिए ठोकर को हटवा दिया गया.
मोहनपुर में पकड़ायी बस, ढाई घंटे तक जाम : बाड़ाडीह में युवक को कुचलने के बाद भाग रहे बस को मोहनपुर के पास मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. बस को पकड़ने के बाद नगर थाना प्रभारी सह पुनि रामनारायण चौधरी को सूचना दी गयी. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है. इसी बीच शव को जमुआ पुलिस द्वारा कब्जे में लेने व पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की सूचना मिलते ही नगर थाना इलाके के मोहनपुर के पास सुबह 10.30 बजे गिरिडीह-पचंबा पथ को जाम कर दिया गया. जाम की सूचना पर डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा, अंचलाधिकारी धीरज ठाकुर, थाना प्रभारी श्री चौधरी पहुंचे.
लोगों को समझाया गया. डीएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि मृतक के परिजनों को पुलिस पूरा सहयोग करेगी. सीओ श्री ठाकुर ने कहा कि सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जायेगा. अधिकारियों के समझाने के बाद दोपहर एक बजे जाम हटा.