भाई की कलाई पर बांधी प्यार की डोर

भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन को लेकर जिले में सोमवार को उल्लास का माहौल रहा. मिष्ठान और पकवान की खुशबू से पूरा इलाका महक उठा. इस दौरान जगह-जगह कार्यक्रम भी आयोजित किये गये. गिरिडीह : भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना, बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है, जैसे गीतोंसे सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 9:07 AM
भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन को लेकर जिले में सोमवार को उल्लास का माहौल रहा. मिष्ठान और पकवान की खुशबू से पूरा इलाका महक उठा. इस दौरान जगह-जगह कार्यक्रम भी आयोजित किये गये.
गिरिडीह : भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना, बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है, जैसे गीतोंसे सोमवार को शहर से गांव गूंजते रहे. भाई-बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन को लेकर सुबह से हर घर में चहल-पहल रही. बहनों ने उपवास रखकर अपनी भाइयों की कलाई पर प्यार की डोर बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की, वहीं भाइयों ने भी उनकी रक्षा का संकल्प लिया. सुबह 11. 07 बजे से शुभ मुर्हूत शुरू होने के बाद राखी बांधने का सिलसिला शुरू हुआ. इधर त्योहार को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया.
देवरी/बेंगाबाद. देवरी और बेंगाबाद प्रखंड में भी धूमधाम से त्योहार मनाया गया. इलाके के बाजार गुलजार रहे. मिठाई कीदुकानों में काफी भीड़ रही.
प्रधान डाकघर में मना रक्षा बंधन उत्सव: प्रधान डाकघर गिरिडीह में रक्षा बंधन उत्सव मनाया गया. इस दौरान प्रधान डाकघर में आनेवाली महिलाओं से रक्षा सूत्र बंधवाकर त्योहार मनाया गया. डाक अधीक्षक के निर्देशानुसार यह उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर डाकघर में कार्यरत नीलम कुमारी, विभा कुमारी, अगेता लकड़ा आदि ने डाकपाल सहित सभी कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा बंधन उत्सव मनाया. इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं भी दी.

Next Article

Exit mobile version