कांग्रेस का विस घेराव नौ को, तैयारी को ले की बैठक

राजधनवार. नौ अगस्त को विधानसभा घेराव कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कांग्रेस प्रखंड कमेटी धनवार के कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को गांधी चौक स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. अध्यक्षता पूर्व प्रखंड अध्यक्ष गणेश चंद्र पांडेय ने की. इस दौरान निर्णय लिया गया कि नौ अगस्त को प्रदेश सदस्य उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 9:07 AM
राजधनवार. नौ अगस्त को विधानसभा घेराव कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कांग्रेस प्रखंड कमेटी धनवार के कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को गांधी चौक स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. अध्यक्षता पूर्व प्रखंड अध्यक्ष गणेश चंद्र पांडेय ने की. इस दौरान निर्णय लिया गया कि नौ अगस्त को प्रदेश सदस्य उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता धनवार से रांची रवाना होंगे. इसको लेकर रामाशीष तिवारी को प्रखंड के उत्तरी तथा प्रमोदराय को पश्चिमी क्षेत्र के दस-दस पंचायत की मॉनीटरिंग करने व कार्यकर्ताओं को रांची जाने के लिए प्रेरित करने का जिम्मा सौंपा गया है.
शेष 19 पंचायत की जिम्मेवारी गणेश चंद्र पांडेय को मिली है. गणेश चंद्र पांडेय ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन, महंगाई तथा भ्रष्टाचार के विरोध में विधानसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. मौके पर नारायण रविदास, शफीक अंसारी, दिवाकर सिंह आदि मौजूद थे.