जेइ और तीन रोजगार सेवकों पर गिरी गाज

दो पंचायत सेवक को शो-कॉज गावां : प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को बीडीओ प्यारेलाल ने पंचायत कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा आदि योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक से जेइ समेत तीन रोजगार सेवकों के अनुपस्थित रहने के कारण संबंधित योजनाओं की समीक्षा नहीं हो सकी. नतीजतन इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 10:38 AM
दो पंचायत सेवक को शो-कॉज
गावां : प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को बीडीओ प्यारेलाल ने पंचायत कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा आदि योजनाओं की समीक्षा की गयी.
बैठक से जेइ समेत तीन रोजगार सेवकों के अनुपस्थित रहने के कारण संबंधित योजनाओं की समीक्षा नहीं हो सकी. नतीजतन इन पर अर्थदंड लगाया गया.
धीमी गति के कारण फटकार : समीक्षा के दौरान कई पंचायतों में योजना की धीमी प्रगति व अनियमितता पर पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को कड़ी फटकार लगायी गयी. बीडीओ ने निर्देश दिया कि जहां अब तक राशि का भुगतान नहीं किया गया है, वहां राशि का भुगतान कर गुरुवार शाम तक सूचित करें. योजनाओं के संचालन में कोताही करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.