बगैर सूचना के स्कूल बंद रखने पर जताया विरोध

माॅडल विद्यालय डुमरी का मामला निमियाघाट : डुमरी प्रखंड की बलथरिया पंचायत में स्थित मॉडल विद्यालय डुमरी में प्रबंध समिति के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में मॉडल विद्यालय के छात्र-छात्राएं, अभिभावक व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे. बगैर सूचना दिये तीन दिनों तक स्कूल बंद रखने से आक्रोश जताया गया. कहा गया कि तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 12:02 PM
माॅडल विद्यालय डुमरी का मामला
निमियाघाट : डुमरी प्रखंड की बलथरिया पंचायत में स्थित मॉडल विद्यालय डुमरी में प्रबंध समिति के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में मॉडल विद्यालय के छात्र-छात्राएं, अभिभावक व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.
बगैर सूचना दिये तीन दिनों तक स्कूल बंद रखने से आक्रोश जताया गया. कहा गया कि तीन दिन पूर्व मॉडल विद्यालय को बलथरिया से स्थानांतरित कर केबी उच्च विद्यालय डुमरी स्थानांतरित किया गया. इस कारण छात्र-छात्राओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है.
यह भी कहा गया कि कहा गया कि बलथरिया में चार करोड़ की लागत से मॉडल स्कूल का भवन बनाया गया. इसका उद‍्घाटन एक वर्ष पूर्व डुमरी विधायक ने किया, लेकिन मनमानी के कारण मॉडल विद्यालय का स्थानांतरण केबी उच्च विद्यालय कर दिया गया है. इससे पठन-पाठन में छात्राओं को परेशानी हो रही है. अभी तक मॉडल विद्यालय में बिजली की व्यवस्था नहीं की गयी है. शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं हुई है. इन सभी समस्याओं को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया.
बैठक में बलथरिया मुखिया राजेन्द्र प्रसाद, पंपस सुरेश कुमार, आजसू के केंद्रीय सचिव दामोदर महतो, बालेश्वर प्रसाद, कौशल्या देवी, सुनीता देवी, बलथरिया उप मुखिया पिंकी देवी, वार्ड सदस्य सीताराम महतो, आजसू प्रखंड अध्यक्ष काशी महतो, हीरालाल महतो, धनेश्वर महतो, साधु लाल महतो, किशोर तुरी, सुनीता देवी, बालेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे