वस्त्र व्यवसायी संघ ने लगाया रक्तदान शिविर
110 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह गिरिडीह : गिरिडीह जिला वस्त्र व्यवसायी संघ ने गुरुवार को सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष भवन में रक्तदान शिविर लगाया गया. उद्घाटन संघ के वरिष्ठ सदस्य व अंतरराष्ट्रीय संगीतज्ञ शंभु दयाल केडिया व संघ के जिलाध्यक्ष मनमीत सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान लगभग 140 लोगों की […]
110 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह
गिरिडीह : गिरिडीह जिला वस्त्र व्यवसायी संघ ने गुरुवार को सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष भवन में रक्तदान शिविर लगाया गया. उद्घाटन संघ के वरिष्ठ सदस्य व अंतरराष्ट्रीय संगीतज्ञ शंभु दयाल केडिया व संघ के जिलाध्यक्ष मनमीत सिंह ने संयुक्त रूप से किया.
इस दौरान लगभग 140 लोगों की रक्त जांच हुई और कुल 110 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया. अध्यक्ष मनमीत सिंह ने बताया कि गिरिडीह जिला में 70 प्लस थैलेसेमिया के मरीज हैं. इन्हें प्रतिमाह 1-2 यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है. जिला में 45 से अधिक निजी, सरकारी अस्पतालों, क्लिनिकों में आये दिन रक्त की अनवरत मांग रहती है.
सड़क दुर्घटना में घायलों की जरूरत भी इसी से पूरी होती है. शहर में कुल 45 से अधिक रक्तदाता संस्थाएं होने के बावजूद रक्त की कमी स्थानीय रक्त अधिकोष में हमेशा रहती आयी है.
शिविर के सफल आयोजन में दीपक मोदी, पवन जैन, पद्मचंद जैन, विनोद खंडेलवाल, सूरज टिबरेवाल, हरिमोहन केडिया, राजेश सुराना, अनिल टिबरेवाल, रंजीत खंडेलवाल, सुमित जैन, शंकर सिंघानिया, रामकृष्ण केडिया, अंकुश जैन, रवि समेत काफी संख्या में वस्त्र व्यवसायी संघ के सदस्य मौजूद थे.