महिला को मैला पिलाने व सिर मुंड़ाकर घुमाने की सजा

डायन का आरोप लगा बेंगाबाद में पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान बेंगाबाद की महुआर पंचायत के छाताबाद की घटना घर से निकलने पर लगाया प्रतिबंध, डेढ़ लाख जुर्माना अदा करने का भी आदेश पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज पुिलस ने िकया अाठ को गिरफ्तार बेंगाबाद : कहने के लिए हम 21वीं सदी में जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 12:04 PM
डायन का आरोप लगा बेंगाबाद में पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान
बेंगाबाद की महुआर पंचायत के छाताबाद की घटना
घर से निकलने पर लगाया प्रतिबंध, डेढ़ लाख जुर्माना अदा करने का भी आदेश
पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज पुिलस ने िकया अाठ को गिरफ्तार
बेंगाबाद : कहने के लिए हम 21वीं सदी में जी रहे हैं, लेकिन आज भी कई एेसे ग्रामीण इलाके हैं, जहां अंधविश्वास का बोलबाला है. अंधविश्वास के नाम पर लोगों, खासकर महिलाओं को प्रताड़ित किया जाता है.
डायन-भूत का आरोप लगाकर महिलाओं को प्रताड़ित करने के मामले काफी देखे जाते हैं. ऐसा ही एक शर्मनाक मामला बेंगाबाद प्रखंड में सामने आया है. गांव में कुछ लोगों की तबीयत खराब रहने पर एक महिला को डायन कहकर प्रताड़ित किया गया. यही नहीं, गांव में पंचायत बैठाकर महिला को कड़ी सजा भी सुना दी गयी.
पंचायत के तुगलकी फरमान के बाद महिला शिकायत लेकर बेंगाबाद पुलिस के पास पहुंच गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सभी को गुरुवार को जेल भेज दिया गया. घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र की महुआर पंचायत के छाताबाद गांव की है. महिला व उसका परिवार दहशत में है. महिला अपने पुत्र के साथ दूसरी जगह शरण ले रखी है.
सात अगस्त को बैठी थी पंचायत
पुलिस को दिये अपने आवेदन में महिला ने आरोप लगाया है कि उसे डायन कहकर प्रताड़ित किया जा रहा है.गांव के कुछ लोगों की तबीयत खराब रहने का कारण उसे बता तरह-तरह की धमकी भी दी जा रही है. बीते सात अगस्त को गांव में पंचायत बुलायी गयी. वह डर से पंचायत में शामिल नहीं हुई थी. ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचों ने उसे मैला पिलाने तथा सिर मुंड़वा कर गांव में घुमाने का फरमान सुनाया था. यही नहीं, उस पर डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना भी लगा दिया. पंचों ने उसके घर से बाहर निकलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.
डर से महिला ने छोड़ा घर : पीड़िता का कहना है कि पंचों का फैसला सुनाये जाने के बाद वह बुरी तरह डर गयी. बुधवार की शाम घर से भागकर किसी तरह थाना पहुंची.
आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की. थाना को आवेदन देने के बाद महिला अपने पुत्र के साथ घर छोड़ कर अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने रिश्तेदार के यहां शरण ले रखी है. उसको डर है कि गांव पहुंचने पर उसके साथ अनहोनी हो सकती है. महिला के परिजन अभी छाताबाद में ही हैं. उसका पति बाहर रहता है.
दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई : एसडीपीओ
गिरिडीह. सदर एसडीपीओ मनीष टोप्पो ने कहा कि छाताबाद गांव में महिला को डायन कहकर प्रताड़ित करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
महिला को कई माह से प्रताड़ित किया जा रहा था. दो वर्ष पूर्व भी इसी तरह का आरोप लगाकर महिला को प्रताड़ित किया गया था लेकिन उस वक्त महिला गांव के कुछ लोगों के डर से थाना नहीं पहुंची. बुधवार को महिला ने पूरी आपबीती बतायी. इस तरह की घटना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी.अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.
प्राथमिकी में 19 नामजद
आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला (कांड संख्या-300/17) दर्ज कर लिया. प्राथमिकी में 19 लोगों को नामजद किया गया. प्राथमिकी के बाद थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी कर बुधवार की रात को छाताबाद के बद्री पासी, चुरामन पासी, छोटू पासी, पाचु पासी, बजरंगी पासी, हरखू पासी, हीरामन पासी को गिरफ्तार किया और गुरुवार को जेल भेज दिया.
महिला व उसके परिवार को पूरी सुरक्षा दे रखी है. किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जायेगी. आठ आरोपियों को जेल भेजा गया है. अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version