जिला के 14 विद्यालयों को बनाया गया मॉडल बूथ

गिरिडीह : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी डीपी लकड़ा ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के 14 मध्य विद्यालयों को मॉडल बूथ के रूप में तब्दील किया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया ने सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को पत्र प्रेषित कर मतदान कर्मियों व मतदाताओं की सुविधा के लिए विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2014 6:35 AM

गिरिडीह : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी डीपी लकड़ा ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के 14 मध्य विद्यालयों को मॉडल बूथ के रूप में तब्दील किया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया ने सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को पत्र प्रेषित कर मतदान कर्मियों व मतदाताओं की सुविधा के लिए विद्यालय में रैंप की व्यवस्था करने, पर्याप्त संख्या में कुरसी, टेबल एवं पीने का पानी, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, दरी, विद्यालय की साफ सफाई व मतदान कर्मियों के लिए चाय की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार 28 धनवार विधानसभा क्षेत्र में गावां मध्य विद्यालय, धनवार उच्च विद्यालय उत्तरी भाग, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमराढाब, उमवि मंझलाडीह पश्चिमी भाग, मध्य विद्यालय केशवारी पूर्वी भाग व पश्चिमी भाग, मध्य विद्यालय ढेंगाडीह उत्तरी व दक्षिणी भाग, मध्य विद्यालय मिर्जागंज उत्तरी व दक्षिणी भाग, मध्य विद्यालय दुधीटांड़ उत्तरी व दक्षिणी भाग, मध्य विद्यालय गांडेय उत्तरी व दक्षिणी भाग, मध्य विद्यालय चिरकी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी को मॉडल बूथ के रूप में तब्दील किया गया है.

Next Article

Exit mobile version