प्रेमी युगल का विवाह

इसरी बाजार (गिरिडीह) : निमियाघाट थाना क्षेत्र के करमाटोंगरी में मंगलवार को स्थानीय विधायक जगरनाथ महतो की उपस्थिति में एक प्रेमी युगल का विवाह कराया गया. प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने बीती रात एक कमरे में बंद पकड़ा था.... बताया जाता है कि करमाटोंगरी के दयालचंद महतो पिता भुखल महतो का नावाडीह थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

इसरी बाजार (गिरिडीह) : निमियाघाट थाना क्षेत्र के करमाटोंगरी में मंगलवार को स्थानीय विधायक जगरनाथ महतो की उपस्थिति में एक प्रेमी युगल का विवाह कराया गया. प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने बीती रात एक कमरे में बंद पकड़ा था.

बताया जाता है कि करमाटोंगरी के दयालचंद महतो पिता भुखल महतो का नावाडीह थाना क्षेत्र के किमोजोरिया निवासी सहदेव महतो की पुत्री गुड़िया कुमारी के साथ डेढ़ वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

दयालचंद महतो झारखंड कॉलेज डुमरी व गुड़िया कुमारी देवी महतो स्मारक कॉलेज नावाडीह में बीए पार्ट वन में पढ़ते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गुड़िया कुमारी अपनी भाभी के साथ करमाटोंगरी आयी थी. स्थानीय लोगों को जब इसकी भनक मिली तो प्रेमी युगल का विवाह स्थानीय शिव मंदिर में कराने का निर्णय लिया.

युवक-युवती के परिजनों की सहमति से दोनों का मंदिर में विवाह करा दिया गया. इस मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष निरंजन महतो, डेगनारायण महतो, कैलाश चौधरी, मुखिया जगदीश रजक, धनेश्वर महतो आदि मौजूद थे.