डुमरी में डॉक्टर के घर हुई चोरी, पहुंची पुलिस
डुमरी(गिरिडीह) : डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा में सोमवार की रात एक डॉक्टर के घर चोरी हो गयी. डॉक्टर के घर में नहीं होने के कारण यह पता नहीं चल पाया कि कितने की चोरी हुई है. बताया जाता है कि हाइ स्कूल रोड स्थित डॉ वाणी चक्रवर्ती के क्लिनिक सह आवास में रात करीब […]
डुमरी(गिरिडीह) : डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा में सोमवार की रात एक डॉक्टर के घर चोरी हो गयी. डॉक्टर के घर में नहीं होने के कारण यह पता नहीं चल पाया कि कितने की चोरी हुई है. बताया जाता है कि हाइ स्कूल रोड स्थित डॉ वाणी चक्रवर्ती के क्लिनिक सह आवास में रात करीब बारह बजे चोरों ने धावा बोला.
इस समय डॉ चक्रवर्ती अपने आवास पर नहीं थे. उनका एक केयर टेकर एक कमरे में सो रहा था. चोरों ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और डॉक्टर के घर में रखे बक्सा, अलमीरा आदि की तलाशी ली. इसी दौरान केयर टेकर को चोर के घुसने की भनक लगी तो उसने शोर मचाया.
शोर सुनकर चोर फरार हो गया. इसकी जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी ली. इधर, डॉ चक्रवर्ती के डुमरी से बाहर होने के कारण चोरी के सामानों व संपत्ति का पता नहीं चल पाया है.