13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवरी में करंट से महिला की मौत

देवरी. देवरी प्रखंड अंतर्गत चहाल पंचायत के एकदुआरी गांव निवासी अख्तर अंसारी की पत्नी जैबुन खातून(24) की मौत करंट की चपेट में आकर हो गयी. घटना शनिवार शाम की है. अख्तर हैदराबाद में रहकर मजदूरी करता है. जैबुन खातून शनिवार को अपने घर में मोबाइल चार्ज करने के लिए बोर्ड में चार्जर लगा रही थी. […]

देवरी. देवरी प्रखंड अंतर्गत चहाल पंचायत के एकदुआरी गांव निवासी अख्तर अंसारी की पत्नी जैबुन खातून(24) की मौत करंट की चपेट में आकर हो गयी. घटना शनिवार शाम की है. अख्तर हैदराबाद में रहकर मजदूरी करता है. जैबुन खातून शनिवार को अपने घर में मोबाइल चार्ज करने के लिए बोर्ड में चार्जर लगा रही थी. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आकर बेहोश हो गयी. परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना की खबर पाकर झामुमो नेता कुर्बान अंसारी, राजद के जाकीर हुसैन अंसारी, मुखिया समसुनिया खातून, उप मुखिया जुलेखा खातून एकदुआरी पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाया. जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग विद्युत विभाग से की है.
हजारीबाग रोड : दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
हजारीबाग रोड. सरिया थाना क्षेत्र के केशवारी गांव के युवक मुकेश मंडल पर एक महिला ने घर में घुस कर मारपीट का दुष्कर्म का आरोप लगाया है. कहा है कि हो-हंगामा करने पर पड़ोस के लोग पहुंचे तो मुकेश भाग गया. सूचना पाकर सरिया पुलिस गांव पहुंची और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी सोनू चौधरी ने बताया कि भादवि की धारा 448, 376 व 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
महिलाएं उतरीं सड़क पर
बगोदर उप प्रमुख की गिरफ्तारी धीरे-धीरे पुलिस की फांस बनती जा रही है. गिरफ्तारी के तत्काल बाद से उठा विरोध का स्वर क्रमश: आंदोलन का रूप लेता जा रहा है. रविवार को एपवा ने दो प्रखंडों में प्रतिवाद मार्च निकाल कर तथा देवरी में भाकपा माले ने बैठक कर विरोध दर्ज करते हुए आंदोलन की तीव्रता का संकेत दिया है.
हजारीबाग रोड : बगोदर की उप प्रमुख सरिता साव की गिरफ्तारी के विरोध में एपवा ने रविवार को विरोध मार्च निकाला. इसका नेतृत्व संगठन की जिला सचिव रेणु रवानी ने किया़ मार्च में शामिल एपवा सदस्यों ने सरिया स्थित काली मंडा से नारेबाजी करते हुए पूरे सरिया बाजार का भ्रमण किया. बाद में मार्च नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया़ मौके पर जिला सचिव श्रीमती रवानी ने कहा कि भ्रष्टाचार का विरोध करनेवाली महिलाओं को पुलिस गिरफ्तार करती है़ गरीबों के पक्ष में उठी आवाज को कुचलकर सदन तक पहुंचने से रोकने की एक साजिश है.
यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया के विरुद्ध है़ मौके पर एपवा ने भ्रष्टाचार के विरोध की आवाज को बुलंद करने के लिए महिलाओं से एकजुट होने की अपील की. मौके पर मुन्नी मंडल, सरस्वती देवी, शांति देवी, चमेली देवी, रूनवा देवी, उर्मिला देवी, कांति देवी, बबिता देवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे़
माले की बैठक में गिरफ्तारी का विरोध : देवरी. भाकपा माले देवरी इकाई की बैठक रविवार को देवरी थाना मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. बैठक में बगोदर की उपप्रमुख की गिरफ्तारी पर रोष प्रकट किया गया. प्रखंड सचिव रामकिशुन यादव व राज्य कमेटी सदस्य उस्मान अंसारी ने विकास कार्यों में अनियमितता व्याप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि योजनाओं में बिचौलियावाद हावी है. कहा : प्रशासन ने लूट की छूट दे रखी है.
मौके पर भाकपा माले ने मुकदमा वापस कर उप प्रमुख सरिता साव की अविलंब रिहाई की मांग की. रिहाई नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी. बैठक में पार्टी के सुनील रविदास, शंभू सिंह, संजय सिंह, कैलाश पंडित, अजय चौधरी, कामदेव दास, कृष्णलाल यादव, मीणा देवी, महेंद्र यादव, सहदेव यादव, उदय कुमार यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें