17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई से कोयला तस्करी के दो आरोपी गिरफ्तार

कबरीबाद धंसान में पांच की मौत समेत आधा दर्जन कांडों में हैं नामजद मुफस्सिल व बेंगाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता गिरिडीह/बेंगाबाद. कबरीबाद माइंस में अवैध खनन के दौरान धंसान में पांच लोगों की मौत समेत कोयला तस्करी के कई मामलों में नामजद दो आरोपियों को गिरिडीह पुलिस ने पकड़ा है. दोनों आरोपी […]

कबरीबाद धंसान में पांच की मौत समेत आधा दर्जन कांडों में हैं नामजद
मुफस्सिल व बेंगाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता
गिरिडीह/बेंगाबाद. कबरीबाद माइंस में अवैध खनन के दौरान धंसान में पांच लोगों की मौत समेत कोयला तस्करी के कई मामलों में नामजद दो आरोपियों को गिरिडीह पुलिस ने पकड़ा है. दोनों आरोपी जमुई (बिहार) के चकाई थाना इलाके स्थित बेला के रहनेवाले हैं. इनमें बेला गांव निवासी प्रमोद राय व बिशुनदेव राय हैं. इनके खिलाफ मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज है. शनिवार की रात को मुफस्सिल थाना के प्रभारी रामनारायण चौधरी को जानकारी मिली कि दोनों आरोपी बेला स्थित अपने घर में हैं. शनिवार की रात मुफस्सिल थाना प्रभारी श्री चौधरी, बेंगाबाद थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह व एएसआइ जेपीएन सिन्हा सहित पुलिस जवान बेला पहुंचे. बेला में दोनों के घरों की घेराबंदी की गयी और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
पतरो नदी के किनारे चलाते हैं अवैध डीपो : बेंगाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी गिरिडीह से सटे बिहार के बेला में पतरो नदी के किनारे कोयला का अवैध डीपो का संचालन भी करते हैं. गिरिडीह कोलियरी से चोरी किये गये कोयला को खरीद कर इस डीपो में दोनों के अलावा अन्य लोग डंप कर उसकी तस्करी भी कराते हैं. दोनों के खिलाफ बेंगाबाद में भी प्राथमिकी दर्ज थी, हालांकि इस प्राथमिकी में दोनों जमानत पर हैं.
काफी दिनों से थी तलाश : चौधरी : मुफस्सिल थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने बताया कि दोनों पर गिरिडीह कोलियरी के इलाके में अवैध खनन कराने का भी आरोप है. पूर्व में कबरीबाद में कोयला के अवैध खनन के दौरान हुए हादसे में पांच लोगों की मौत के मामले में भी ये लोग नामजद हैं. इन दोनों पर कोयला तस्करी का आधा दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज है. इनकी तलाश कई महीने से थी और पूर्व में भी छापामारी की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें