मजदूरी करने बेंगलुरु गये बेंगाबाद के युवक की मौत
बेंगाबाद. प्रखंड के लुप्पी से मजदूरी करने बेंगलुरू गये एक मजदूर की वहां मौत हो गयी. बताया जाता है कि लुप्पी निवासी उमा साव (38 वर्ष) कुछ माह पूर्व मजदूरी करने बेंगलुरू गया था. दो दिन पूर्व ही वहां उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी देते हुए मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार साव ने कहा कि […]
बेंगाबाद. प्रखंड के लुप्पी से मजदूरी करने बेंगलुरू गये एक मजदूर की वहां मौत हो गयी. बताया जाता है कि लुप्पी निवासी उमा साव (38 वर्ष) कुछ माह पूर्व मजदूरी करने बेंगलुरू गया था. दो दिन पूर्व ही वहां उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी देते हुए मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार साव ने कहा कि उमा साव की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. उन्होंने इसकी सूचना बीडीओ को देते हुए सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने की मांग की है.
इलाज के दौरान युवक की मौत : गिरिडीह. बरवाडीह निवासी अर्जुन जायसवाल के 28 वर्षीय पुत्र संदीप जायसवाल की मौत बुधवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि संदीप के शरीर में खून की काफी कमी थी. जिस कारण उसकी मौत हो गयी.